- Home
- /
- प्रेमिका के लिए बॉडी बिल्डर बना...
प्रेमिका के लिए बॉडी बिल्डर बना चोर, न्यूट्रीशियन पाउडर का सप्लायर भी आरोपी के साथ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रेमिका की खातिर चोर बनने वाले आरोपी सहित एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अजनी और हुड़केश्वर क्षेत्र में चोरी करने वाले दो आरोपियों को अजनी पुलिस ने घटना के 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। इसके लिए अजनी पुलिस को रात-दिन एक कर 170 सीसीटीवी कैमरों को खंगालने पड़े। तब जाकर आरोपी अफसर खान माेहम्मद अख्तर खान (31) टिमकी तीन खंभा चौक और इरफान खान हमीद खान (28) खदान गांधीबाग ज्योतिनगर निवासी पकड़े गए। इमरान शादीशुदा है। वह अपनी प्रेमिका की खातिर चोर बना और अपने दोस्त अफसर खान को भी इस काम में शामिल कर लिया। दोनों से लाखों रुपए का माल बरामद किया गया है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त नीलेश भरणे ने अजनी स्थित पुलिस परिमंडल क्रमांक 4 में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी।
जाने वाले थे मुंबई
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इमरान अपने भाई की महल रोड स्थित क्राउन नामक जिम में ट्रेनर का कार्य करता है। अफसर खान उसके भाई की जिम में न्यूट्रीशियन पाउडर सप्लाई करता है। आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस उपायुक्त नीलेश भरणे के कार्यालय में कार्यरत साइबर सेल विभाग के सिपाही दीपक तारहेकर व एक अन्य कर्मी ने अहम भूमिका निभाई। अजनी पुलिस जब आरोपियों के घर उन्हें गिरफ्तार करने गई, तब परिजनों ने भारी विरोध किया। बाद में हकीकत पता चलने पर वे शांत हुए। उन्होंने बताया कि बॉडी बिल्डिंग के लिए दोनों आरोपी मॉडलिंग भी करते हैं। दोनों मुंबई में जनवरी माह में आयोजित होने वाली मुंबई मॉडल फिजिक स्पर्धा में सहभागी होने वाले थे। हालांकि इरफान का कहना है कि जिम ठीक से नहीं चल रही थी, इसलिए वह चोरी करने लगा। अफसर खान के खिलाफ पहले भी जुआ की कार्रवाई की जा चुकी है।
मकान की रेकी की
इरफान खान ने न्यू ज्ञानेश्वर नगर निवासी व दुर्गा माता मंदिर के ट्रस्टी कालीचरण टाकभवरे के मकान की रेकी करने अपनी प्रेमिका के साथ रात में गया था। मकान की रेकी के बाद वह अपने दोस्त अफसर खान से महल रोड शुक्रवारी में मिला। इरफान ने वहां पर अपने भाई की बुलेट एक पेड़ के नीचे खड़ी की और उसे न्यू ज्ञानेश्वर नगर में लेकर गया। कालीचरण के घर में चोरी करने के बाद सारा माल दोपहिया पर लादकर शुक्रवारी में बुलेट के पास पहुंचे। वहां से अपनेे घर चले गए। दूसरे दिन कालीचरण के पड़ोसियों को उनके घर का ताला टूटा दिखाई दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की। दोनों आरोपी अयोध्या नगर निवासी बालू नान्हें के घर में भी चोरी किए हैं।
परिवार के साथ गए थे कुल्लू मनाली घूमने
मानकापुर स्थित पीडब्ल्यूडी क्वार्टर नंबर 4/5 निवासी सतीश चव्हाण ने पुलिस को बताया कि कालीचरण गत 12 नवंबर को कुल्लू मनाली घूमने गए हैं। जब उन्हें चोरी की जानकारी मिली, तो उन्होंने अजनी थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा। पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन में जुटी और 48 घंटे में 170 कैमरों को खंगालने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर ली। दोनों आरोपियों से सोना, नकदी व घटना में उपयोग की गई बुलेट मोटरसाइकिल व एक अन्य दोपहिया वाहन सहित करीब 6 लाख रुपए का माल जब्त किया है।
Created On :   17 Nov 2018 5:54 PM IST