- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- One quintal ganja of 10 lakh rupees recovered by police in mandla mp
दैनिक भास्कर हिंदी: 10 लाख का एक क्विंटल गांजा बरामद, पुलिस ने भाग रही कार को पीछाकर पकड़ा

डिजिटल डेस्क, मंडला। उड़ीसा से आ रही गांजा की खेप को मोतीनाला पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से करीब 102 किलोग्राम गांजे के साथ कार जब्त की गई। गांजा तस्कर पुलिस चेकिंग देखकर रास्ते से यू टर्न लेकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पीछा करते हुए धर दबोचा। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
उड़ीसा से आती है बड़ी खेप
बताया गया है कि मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के लिए रायपुर जबलपुर हाइवे का उपयोग किया जा रहा है। यह तस्करी लंबे समय से चली आ रही है। आंध्रा, उड़ीसा और सीजी से गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क में कारोबार चल रहा है। यहां गांजा बड़े बड़े महानगरो तक पहुंच रहा है। इस तस्करी के कारोबार में सिर्फ छोटी मछलियां पकड़ी जा रहीं है। मंडला जिले के मोतीनाला पुलिस ने फिर दो तस्करों को पकड़ा है। बताया गया है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक गे्र क्यूड कार से गांजा की खेप मंडला जिले की सीमा में पहुंच रही है। खबर एक दम सटीक रही है। यहां मोतीनाला पुलिस ने बेरियर लगाकर वाहनों की जांच की।
थोडी देर में हाइवे से कार क्रमांक सीजी04एलबी6400 चिल्पी की ओर से आती दिखी। तस्करों ने पहले ही पुलिस को वाहनों की जांच करते देख लिया। कुछ देर वाहन खड़े रहने के बाद कार ने यूटर्न लिया और भागने लगे। पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि कार में मादक पदार्थ है। हरकतमें आई पुलिस ने आरोपीयों की कार का पीछा करते हुए धर दबोचा। कार की तलाशी लेने पर डिक्की में खाकी रंग के टेप से लिपटे 26 पैकिट मिलें जिसमें गांजा भरा हुआ था। करीब एक सौ दो किलोग्राम कीमत दस लाख का गांजा बरामद किया गया। तस्करी करने वाले आरोपी सुनील पितापूर्ण चंद्र दास 31 वर्ष निवासीएमव्ही 13 गलीनंबर 2तहसील काली मेला जिला मलकानगिरी उड़ीसा,प्रशांत पिता तरनी घोष 30 वर्ष निवासी एमव्ही 91 पंचायत चलन गुडा थाना मलकनगिरी उड़ीसा के है।
छह प्रकरणों में 235 किलोग्रामगांजा
मंडला जिला पुलिस के द्वारा एसपी के निर्देश पर मादक पदार्थो की तस्करी और विक्रय को लेकर कार्रवाई की जा रही है। मोतीनाला थाना पुलिस ने गत छह प्रकरणों में 235 किलोग्राम गांजा पकड़ा है। इसमें 14 तस्करो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेंगी। बताया गया है कि मप्र की सीमा में तस्कर मंडला और डिंडौरी जिले से प्रवेश कर जाते है। यह तस्करी का रूट बन गया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तस्कर गिरोह के दो युवक गिरफ्तार, 10 किलो गांजा बरामद
दैनिक भास्कर हिंदी: कद्दू में गांजा भरकर तस्करी की कोशिश करता आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: छत्तीसगढ़-ओडिशा से हो रही गांजे की तस्करी, माल सहित दो आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: त्रिपुरा में 50 kg गांजा बरामद, ब्राउन शुगर सहित 6 लाख रुपए की दवाए भी जब्त
दैनिक भास्कर हिंदी: आंध्रप्रदेश से नागपुर आ रही कार में मिला साढ़े 62 किलो गांजा , 3 तस्कर गिरफ्तार