- Home
- /
- राज्य सेवा पूर्व परीक्षा में एक...
राज्य सेवा पूर्व परीक्षा में एक हजार 580 परीक्षार्थी अनुपस्थित

डिजिटल डेस्क, अमरावती। विविध पदों के लिए होनेवाली राज्य सेवा की प्री-परीक्षा रविवार 21 अगस्त को अमरावती जिले के 23 केंद्रों पर हुई। जिले से 6 हजार 758 पात्र परीक्षार्थियों में से 1 हजार 580 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। जिले से कुल 5 हजार 178 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए केंद्रों पर 700 अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति करने की जानकारी उपजिलाधीश आशीष बिजवल ने दी।
जानकारी के अनुसार राज्य सेवा प्री-परीक्षा अमरावती जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर रविवार 21 अगस्त को दो सत्र में सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे तक हुई। परीक्षा कुल 161 पदों के लिए ली गई। उपजिलाधीश, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, गट विकास अधिकारी, वित्त व लेखा सेवा श्रेणी-अ सहायक संचालक, नगर पालिका-नगर परिषद मुख्याधिकारी श्रेणी-अ, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग श्रेणी-ब व बाल विकास विभाग के पदों के लिए परीक्षा ली गई। महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की प्री परीक्षा श्रेणी-अ में 59 व श्रेणी-ब में 14 पदों के लिए तथा अन्य 88 पदों के लिए ली गई। जिसके लिए निश्चित किए गए 6 हजार 558 परीक्षार्थियों में से 1580 परीक्षार्थी समय तक परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच पाए। कुल 5 हजार 178 विद्यार्थियों ने महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की पूर्व परीक्षा दी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाले परीक्षार्थियों की मुख्य परीक्षा जनवरी 2023 में ली जाएगी।
Created On :   22 Aug 2022 1:32 PM IST