- Home
- /
- कलाकारों को दी जा रही एकमुश्त...
कलाकारों को दी जा रही एकमुश्त वित्तीय सहायता

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पर्यटन एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा सांस्कृतिक व कला क्षेत्र के संगठित तथा असंगठित कला प्रकार के विविध कलाकारों को एकमुश्त वित्त सहायता दी जा रही है। योजना के मानक पूरे करने वाले 36 कलाकारों के आवेदन मंजूर किए गए हैं। शेष आवेदनों पर भी संवेदनशीलता से सोचा जाए और ज्यादा से ज्यादा कलाकारों को इस योजना का लाभ दिलवाने के आदेश जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दिए हैं।
योजना में प्राप्त आवेदनों के अनुसार पात्र कलाकारों का चयन करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में सोमवार को बैठक हुई। इसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, समिति के सदस्य सचिव एस.एम.कुलकर्णी, जिला सूचना अधिकारी अरुण रणवीर, हर्षवर्धन पवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधवर, मनपा के डॉ. विशाल काले, दिलीप कालबांडे, राजेंद्र भुडेकार, हरिनारायण ढोले, दिलीप वर्हाडे, भाेलेश्वर मुदगल, देवीदास गायकवाड़, प्रमिला गणवीर, नारायण दरेकर, अजय महल्ले उपस्थित थे।
कोरोना महामारी की वजह से राज्य में संचारबंदी लागू थी जिसकी वजह से करीब डेढ़ साल तक कलाकारों को कला प्रस्तुति और इससे मिलने वाली आमदनी से वंचित रहना पड़ा। इसलिए सरकार की आेर से प्रति कलाकार 5 हजार रुपए सहायता दी जा रही है। जिले के 14 तहसील से 197 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में से 36 आवेदनों का चयन किया गया है। यह जानकारी सदस्य सचिव राजेंद्र जाधवर ने दी। कलाकारों का कोरोनाकाल में भारी नुकसान हुआ है। इसलिए प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशीलता से सोचते हुए ज्यादा से ज्यादा कलाकारों को योजना का लाभ देने के आदेश जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दिए है।
Created On :   29 March 2022 2:21 PM IST