- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- One tourist died due to sank in shiv sagar pond of khajuraho mp
दैनिक भास्कर हिंदी: यूपी से खजुराहो घूमने आए थे तीन साथी, तालाब में डूबने से एक की मौत

डिजिटल डेस्क, खजुराहो। पर्यटन नगर खजुराहो के भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन चंदेलकालीन शिवसागर तालाब के राजघाट में खजुराहो घूमने आए पर्यटक युवक की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। लवकुश मिश्रा पिता कन्हैयालाल मिश्रा उम्र 21वर्ष निवासी गौना थाना चांदपुर जिला फतेहपुर अपने साथियों अमित कुर्मी,राजेश यादव,राजा सोनी के साथ खजुराहो आया था। खजुराहो रेलवे स्टेशन पर रात गुजारने के बाद चारों युवक ऑटो रिक्शा से सुबह 6 बजे खजुराहो शिवसागर तालाब पहुंचे और राजघाट पर नहाने लगे तभी लवकुश मिश्रा का सीढ़ी से पैर फिसल गया और वह सीधे गहरे पानी में डूब गया। अपने साथी को डूबते देख तीनों दोस्त जो तैरकना नहीं जानते थे, उन्होंनेे शोर मचाया और दौड़कर आसपास के लोगों को बताया। मगर जब तक स्थानीय लोग दौड़कर आए तब तक लवकुश मिश्रा की मौत हो चुकी थी। खजुराहो पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी।
कूटने नलजल योजना के निर्माण किया निरीक्षण
नगर परिषद राजनगर की अध्यक्ष श्रीमती रचना विवेक उर्फ रिंकू पटेरिया द्वारा कूटने पोषक जलाशय के तहत हो रहे निर्माण एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत हो रहे सड़क निर्माण व नाली निर्माण योजना के साथ साथ आवास एवं नगर के सुंदरीकरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया। उक्त निरीक्षण में मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुरलीधर शुक्ला, सब-इंजीनियर अमितेश अवस्थी, रामस्वरूप शुक्ला, पेयजल योजना के एसडीओ, अधोसंरचना के इंजीनियर भी शामिल रहे। उक्त निरीक्षण में नगर परिषद के कर्मचारी एवं नगर के वार्डों के वार्ड पार्षद भी शामिल रहे। निरीक्षणों द्वारा काम की गुणवत्ता को बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए तथा कार्यों को समय सीमा में निपटाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ साथ राजनगर के कई वार्डों की जनता की नगर परिषद सम्बन्धी समस्याएं भी सुनी एवं समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया। ज्ञातव्य है कि कुटने पोषक जलाशय से नलजल योजना के तहत खजुराहो एवं राजनगर में टंकियां का निर्माण किया जा रहा है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: गोंदिया के 4 मध्यम, 10 लघु प्रकल्प ओवर फ्लो , पर्यटकों की संख्या बढ़ी
दैनिक भास्कर हिंदी: गोरेवाड़ा फारेस्ट रेंज में इंडियन, अफ्रीकन सफारी की राह हुई आसान, जेवीसी करेगी प्रोजेक्ट को साकार
दैनिक भास्कर हिंदी: पद्मावत के विरोध का फायदा, चित्तौड़गढ़ किला देखने पहुंचे एक लाख पर्यटक
दैनिक भास्कर हिंदी: पहाड़ों से घिरा सिक्किम बन रहा है पर्यटकों की पहली पसंद
दैनिक भास्कर हिंदी: इस समर वेकेशन इन जगहों पर परिवार के साथ बिताएं क्वॉलिटी टाइम