गोलीबारी में एक युवक की गई जान तीन जख्मी

One youth was killed and three injured in firing
गोलीबारी में एक युवक की गई जान तीन जख्मी
दही हंडी विवाद का बदला लेने हुआ झगड़ा गोलीबारी में एक युवक की गई जान तीन जख्मी

डिजिटल डेस्क, मुंबई ।  दही हंडी के दौरान हुए आपसी विवाद का बदला लेने के लिए दो आरोपियों ने गोलीबारी कर एक युवक की जान ले ली जबकि तीन अन्य को जख्मी कर दिया। वारदात मुंबई के कांदिवली में स्थित लालजीपाडा इलाके में शुक्रवार रात 12 बजे के बाद हुई। इलाके में गरबा खेला जा रहा था जहां आरोपी एक्टिवा पर सवार होकर पहुंचे थे। शुरूआत में दोनों गुटों में हाथापाई हुई जिसके बाद एक आरोपी ने अपने पास मौजूद पिस्तौल निकालकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान गोली लगने के चलते अंकित यादव नाम के युवक की मौत हो गई जबकि अविनाश दाभोलकर, मनीष गुप्ता और प्रकाश नारायण नाम के तीन लोग जख्मी हो गए। पुलिस के मुताबिक गुप्ता और नारायण का विवाद से कोई लेना देना नहीं था वे गोलीबारी के दौरान इसकी चपेट में आ गए। वारदात के बाद दोनों आरोपी दुपहिया से फरार हो गए। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी सोनू पासवान और उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है। डीसीपी विशाल ठाकुर ने बताया कि आरोपियों ने चार राउंड फायरिंग की जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन जख्मी हो गए। जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या की कोशिश के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।     
 

Created On :   1 Oct 2022 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story