- Home
- /
- प्याज ने पहले व्यापारियों को...
प्याज ने पहले व्यापारियों को रुलाया, अब गृहणियों की बारी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। किसानों को रूलाने वाली प्याज ने अब घर में गृहिणियों को रूलाने की तैयारी कर ली है। 2 से 5 रुपए किलो तक बिकने वाली प्याज के दाम अब छिंदवाड़ा जिले में 15 रुपए के करीब आ गए हैं। सरकार ने मालवांचल से 8 रुपए किलो की दर से प्याज खरीदकर छिंदवाड़ा भेजी है। कुछ समय पहले राशन दुकानों में 2 रुपए किलो की दर से प्याज खरीदने वाले खरीदार भी नहीं मिल रहे थे।
वर्तमान में यहां पूरे जिले में प्याज थोक 10 से 15 रुपए और फुटकर 20 से 25 रुपए किलो की दर से बेची जा रही है। विक्रेताओं ने बताया कि एक महीने पहले प्याज 300 से 500 रुपए प्रति क्विंटल थोक में बिक रही थी जो अब 1000 से 1500 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गई है। आने वाले दिनों में प्याज के भाव में तेजी और बढऩे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
गौरतलब है कि प्याज के गिरते भाव के कारण शासन ने प्रदेश भर में प्याज खरीदी केंद्र खोले। जिन जिलों में खरीदी केंद्र नहीं खोले गए वहां यह प्याज भेजी गई। नागरिक आपूर्ति तथा खाद्य विभाग ने तकरीबन 6200 टन प्याज का भंडारण सोनाखार के स्वामी वेयर हाउस में किया था। जहां से जिलेभर की राशन दुकानों में प्याज सप्लाई की गई। लेकिन सप्लाई के बाद बची हुई एक हजार क्विंटल प्याज खराब हो गई। खराब प्याज को नगरनिगम ने सोनाखार के स्वामी वेयर हाउस से जामुनझिरी कचरा घर पहुंचाया जो गड्ढे में गढ़ाई जा रही है।
राशन दुकानों की प्याज भी फेंकी
नागरिक आपूर्ति व खाद्य विभाग ने अधिकांश प्याज राशन दुकानों में सप्लाई की थी। जो दो रुपए किलो के भाव से भी नहीं बिक पाई। जिसके कारण सेल्समेनों ने अधिकांश प्याज खराब होने के कारण फेंक दी। कुछ सेल्समेनों का कहना है कि जो प्याज खाद्य विभाग ने राशन दुकानों में भेजी थी वह पहले से ही खराब थी जो ज्यादा दिन तक राशन दुकानों में नहीं टिक पाई।
छिंदवाड़ा के सहायक आपूर्ति अधिकारी डीके मिश्रा ने कहा कि जिले में तकरीबन 6200 टन प्याज की आवक हुई थी। जो राशन दुकानों के माध्यम से वितरित की गई। आठ प्रतिशत प्याज भर खराब हुई है जो कि अन्य जिलों से तो कम ही है।
Created On :   31 July 2017 11:12 PM IST