- Home
- /
- राशन दुकान में सड़ रही प्याज, बदबू...
राशन दुकान में सड़ रही प्याज, बदबू से लोग परेशान

डिजिटल डेस्क,उमरिया। करकेली जनपद के कौड़िया लैंपस राशन दुकान में रखी प्याज सड़ रही है। राशन दुकान पर प्याज हितग्राहियों को बंटने के लिए आई थी। प्याज के सड़ने से आस-पास के लोगों को रहना मुश्किल हो गया है। खराब प्याज अनुमानित 90 क्विंटल आंकी जा रही है।
दरअसल कौड़िया के राशन दुकान नरवार 29 से नरवार व कछरवार गांव के कार्डधारी परिवार राशन प्राप्त करते हैं। तकरीबन 700 से अधिक जनसंख्या वाली दुकान में तीन माह जून, जुलाई व अगस्त का आवंटन मिला था। दो चरण में पहले 294 क्विंटल फिर 90 क्विंटल प्याज और भेजी गई। दुकानदार का कहना है कि गर्मी में लोगों ने प्याज लेने में दिलचस्पी तो दिखाई, लेकिन फिर बाद में इसे निकालना मुश्किल हो गया। अंतत: बदबू से परेशान होकर उन्होंने प्याज नष्ट करने का फैसला लिया। मजबूरी में ट्रेक्टर लगाकर संचालक को खराब मॉल पास की नदी में नष्ट करना पड़ा।
मांग से अधिक मिला था आवंटन
उमरिया में शासन के निर्देशानुसार 13 जून के प्रथम चक्र में 2070.00 मीट्रिक टन का आवंटन मिला था। दो चरण में 4134 मीट्रिक टन के आवंटन के अनुपात में तकरीबन 43 सौ मीट्रिक टन प्याज जिले को दी गई। जिले में कुल 3 हजार 350 मीट्रिक टन प्याज जून से उपलब्ध कराई गई है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र परिवारों को प्रति परिवार 16 किलो के मान से बांटना था। उचित मूल्य दुकान में किसी भी स्थिति मे प्याज का भंडारण तीन दिवस से अधिक नहीं करने के निर्देश जारी हुए थे। यही नहीं पात्र परिवारो को समय सीमा में प्याज का वितरण न होने की स्थिति में गैर पात्र परिवारों अथवा संस्थाओं, दीन दयाल रसोई योजना, छात्रावास, जेल आदि में प्याज देने के निर्देश थे। बावजूद इसके मॉनीटरिंग के अभाव में प्याज दुकानों में ही सड़क गई।
वही नागरिक आपूर्ति निगम के डीन एनएस उपाध्याय का कहना है कि हमें जिलेभर में 30 हजार 350 मीट्रिक टन प्याज मिली थी। यदि कहीं खराब हुई है तो उसकी सूचना पर जांच रिपोर्ट भोपाल भेजी जाएगी।
Created On :   21 July 2017 2:13 PM IST