खुले में फेंकी जा रही प्याज, बीमारियों को खतरा बढ़ा

Onions being thrown open, threatens diseases
खुले में फेंकी जा रही प्याज, बीमारियों को खतरा बढ़ा
खुले में फेंकी जा रही प्याज, बीमारियों को खतरा बढ़ा

डिजिटल डेस्क,शहडोल। एक तरफ बारिश की वजह से लोग परेशान है तो दूसरी तरफ अब प्याज सड़ने की वजह से बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। मामले में प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है।

दरअसल जिले में कम दाम होने की वजह से व्यापारियों ने प्याज का बहुत अधिक स्टॉक जमा कर लिया। अब बारिश के मौसम में पुख्ता इंतजाम नहीं होने से प्याज सड़ने लगी है। इसके कारण व्यापारी प्याज को खुले में फेंक रहे हैं। प्याज के सड़ने और बदबू से परेशान लोगों को अब डर सता रहा है कि कहीं ये महामारी का कारण न बन जाए। कुछ दिन पहले गी सेंट एलायसिंस स्कूल मार्ग पर कोई एक ट्रक से ज्यादा सड़ी प्याज फेंक गया।

प्रशासन की लापरवाही
मामले में प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है। नियमानुसार सड़ी प्याज को गड्ढ़ा खोदकर डालना चाहिए, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके उलट लोग खुले में प्याज फेंक रहे है और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। इस संबंध में कलेक्टर मुकेश शुक्ला का कहना है कि सड़क पर खुले में प्याज फेंकने वालों का पता लगाकर दंडात्मक कार्रवाई कराई जाएगी। साथ ही फेंकी गई प्याज को हटाने के निर्देश दिए जाएंगे।

 

Created On :   22 July 2017 10:21 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story