- Home
- /
- कक्षा 11वीं की ऑनलाइन आवेदन आज से
कक्षा 11वीं की ऑनलाइन आवेदन आज से

डिजिटल डेस्क,नागपुर। ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना शुरू हो गया है। 10 मई की सुबह से ही ऑन लाइन आवेदन भरना प्रारंभ किया गया है। http://nagpur.11thadmission.net वेबसाइट पर आवेदन के भाग 1 की लिंक शुरू की जाएगी। यूजर आईडी व पासवर्ड का प्रयोग कर प्रास्पेक्टस में दिए गए सूचनाओं के अनुसार आवेदन निम्न सूचनाओं का पालन कर भरा जा सकेगा।
नागपुर मनपा क्षेत्र
एसएससी बोर्ड के विद्यार्थकियों के लिए मनपा क्षेत्र अंतर्गत माध्यमिक स्कूलों के मुख्याध्यापकों को भरे गए ऑनलाइन आवेदन मंजूरी के साथ पूरे करने होंगे। 10 मई से कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने तक स्कूल स्तर पर नियोजन कर पालक और विद्यार्थी को स्कूल बुलाकर ऑनलाइन आवेदन भरने की कार्यवाही पूरी करनी होगी।
मनपा क्षेत्र के बाहर
एसएससी बोर्ड 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम ऑन लाइन घोषित होने के बाद 10 दिन में ऑनलाइन आवेदन का भाग 1 और 2 भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ संपूर्ण जानकारी जोन निहाय मार्गदर्शन केंद्र पर भरकर मंजूर करवाने की कार्यवाही करनी होगी।
सीबीएसई तथा अन्य बोर्ड
एसएससी बोर्ड छोड़ सीबीएसई तथा अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ऑनलाइन आवेदन भाग 1 और 2 भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ जोन निहाय मार्गदर्शन केंद्र पर आवेदन भरकर मंजूर करने की कार्यवाही करनी हाेगी।
उल्लेखनीय है कि दसवीं का रिजल्ट आने के बाद ग्यारहवीं में अपनी मनपसंद कालेज व सब्जेक्ट में एडमिशन के लिए पालकों को काफी पैसे खर्च करने पड़ते थे। इसके लिए दलाल भी सक्रिय रहते थे जो पालकों और विद्यार्थियों से मोटी रकम लेकर उनके पसंदीदा कालेज में उनके हिसाब से ही एडमिशन करवा देते थे । उस समय होनहार विद्यार्थियों को परेशान होना पड़ता था। अच्छे अंक मिलने के बावजूद अच्छे कालेज में एडमिशन नहीं ही पाता था। एडमिशन प्रोसेस में पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन प्रणाली शुरू करने के होनहान विद्यार्थियों का भविष्य सुधरने की संभावना जताई जा रही है।
Created On :   10 May 2018 2:32 PM IST