शिक्षक के साथ ऑनलाइन ठगी , ढाई लाख कर दिए पार

Online cheating with teacher, crossed 2.5 lakh
शिक्षक के साथ ऑनलाइन ठगी , ढाई लाख कर दिए पार
तफ्तीश जारी शिक्षक के साथ ऑनलाइन ठगी , ढाई लाख कर दिए पार

डिजिटल डेस्क, अमरावती | वरुड शहर के सावता चौक निवासी विजय मनोहर बेलसरे (38) नामक शिक्षक को किसी अनजान व्यक्ति का मोबाइल पर फोन आया और उसने आॅनलाइन ऑर्डर देने का प्रलोभन देकर विविध कारण बताकर 2 लाख 40 हजार रुपए ऐंठ लिए। जब संबंधित शिक्षक को अपने साथ ठगी होने पता चला और उस अनजान व्यक्ति से पैसे वापस अकाउंट में भेजने कहा। तब उस व्यक्ति का फोन नॉट रिचेबल आने लगा। शिकायत केआधार पर वरुड पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420, 406 व 66 आयटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   23 Jun 2022 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story