- Home
- /
- आरटीओ की लर्निंग लाइसेंंस की ऑनलाइन...
आरटीओ की लर्निंग लाइसेंंस की ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली ठप

डिजिटल डेस्क, अमरावती। युवाओं को पूर्ण रूप से लाइसंेस प्राप्त करने से पहले लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। इसके लिए रोजाना शहर के प्रादेशिक परिवहन विभाग के मुख्यालय में भीड़ दिखाई देती है। जिसे कम करने के लिए आरटीओ की ओर से नई प्रणाली लाई गई थी। इसके जरिए आवेदनकर्ता घर बैठे ही ऑनलाइन परीक्षा के जरिए अपना लर्निंग लाईसेंस प्राप्त कर सकते हैं। किंतु ऑनलाइन प्रणाली समस्याग्रस्त होने के कारण कई आवेदनकर्ताओं को कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। या फिर एक लाइसेंस प्राप्त करने के लिए कई-कई बार परीक्षा देने पर विवश होना पड़ रहा है।
फिलहाल प्रादेशिक परिवहन विभाग ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस उपलब्ध कराने के लिए तैयार किए गए सिस्टम को सुधारने का काम किया जा रहा है। आरटीओ का कहना है कि पोर्टल पर अधिक भार होने के कारण यह समस्या निर्माण हो रही है। जिसे देखते हुए अब इस अॉनलाइन पोर्टल की क्षमता को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। जल्द ही पाेर्टल को दोबारा से नागरिकोंं की सेवा में उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके बाद युवाओं तथा अन्य किसी भी वर्ग को घर बैठे ही ई-लाइसेंस प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। फिलहाल इस पोर्टल पर रोजाना 2 हजार से अधिक आवेदन ई-लाइसेंस के लिए प्राप्त हो रहे हैं जबकि 18 प्रकार की अन्य सेवाएं भी इसी पोर्टल से उपलब्ध कराई जा रही हैं।
केंद्र सरकार द्वारा गत इस वर्ष 6 मार्च को इस संदर्भ में नई मार्गदर्शक सूचनाएं जारी की गई थीं। जिसके तहत परिवहन कार्यालय की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 18 प्रकार की सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने की सूचना दी गई थी। इसी के तहत लर्निंग लाइसेंस सेवा को ऑनलाइन करने का निर्णय किया गया है। आरटीओ विभाग द्वारा फिलहाल यंत्रणा की त्रुटियों को दुरुस्त करने पर काम किया जा रहा है और इस प्रक्रिया के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु राज्य सरकार की ओर प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है।
Created On :   16 Feb 2022 2:35 PM IST