ऑनलाइन ठगी : शराब के चक्कर में लग गया 39 हजार रु. का चूना

Online fraud: 39 thousand rupees got involved in the affair of liquor. lime of
ऑनलाइन ठगी : शराब के चक्कर में लग गया 39 हजार रु. का चूना
ऑनलाइन ठगी : शराब के चक्कर में लग गया 39 हजार रु. का चूना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शराब के चक्कर में एक व्यक्ति को दो बार ऑनलाइन चूना लगा दिया गया। उसके खाते से रकम निकाल गई।   आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। पीड़ित मेडिकल चौक स्थित टाटा कैपिटल हाईट निवासी व्यंकटेशरज्जू रामचंद्र मारापाका (39) है। मारापाका ने 17 जुलाई को ऑनलाइन शराब खरीदी। पेटीएम से 1300 रुपए का भुगतान किया। रुपए देने के कुछ देर बाद मारापाका को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि, आपको बिल पेड होने के मैसेज के साथ पेटीएम का क्यूआर कोड आया होगा, उसमें 1300 रुपए लिखकर भेजने को कहा। झांसे में आए मारापाका ने क्युआर कोड स्कैन किया। इसके तत्काल बाद उसके खाते से 19 हजार 865 रुपए ऑनलाइन निकाल लिए गए। मारापाका ने जब रुपए वापस करने के लिए कहा, तो उसे फिर वही प्रक्रिया करने के लिए कहा और फिर 19 हजार 865 रुपए मारापाका के खाते से निकाल लिए गए। इमामवाड़ा थाने में इसकी तत्काल शिकायत की गई। जांच-पड़ताल के बाद धोखाधड़ी होने की पुष्टी होने प्रकरण दर्ज किया गया।

Created On :   28 July 2021 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story