- Home
- /
- पीआई के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी, मामला...
पीआई के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, अमरावती जिले के चांदुर बाजार पुलिस थाने के निरीक्षक सुनील किनगे आनलाइन ठगी के शिकार हो गए। उनके मोबाइल पर पूर्व पुलिस अधीक्षक हरि बालाजी का डीपी रहनेवाले मोबाइल पर चार गिफ्ट कार्ड की मांग का फेक मैसेज मिला था। उस पर इस पुलिस अधिकारी ने तीन गिफ्ट कार्ड के प्रति 10 हजार रुपए इस तरह 30 हजार रुपए भेजे थे और बाद में उनके यह बात प्रकाश में आई थी। उनके साथ धोखाधड़ी हुई। इस मामले में पीआई सुनिल किनगे की बेटी की शिकायत पर चांदुर बाजार पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
शिकायत में कहा गया है कि पुलिस निरीक्षक सुनिल किंगे के मोबाइल नंबर पर जिले के पूर्व एसपी हरि बालाजी का फोटो रहनेवालेे वॉटस एप पर एमेजॉन इंडिया अकाऊंट से चार गिफ्ट कार्ड का अॉफर आया था। यह फेक मैसेज 9690911462 इस नंबर से आया था। तब पीआई किनगे ने प्रति 10 हजार रुपए के तीन गिफ्ट कार्ड के लिए 30 हजार रुपए का ऑनलाईन पेमेंट किया। लेकिन यह ऑफर झुठी रहने की बात बाद में प्रकाश में आई। अपने साथ ऑनलाईन ठगी होने की बात प्रकाश में आने पर इस पुलिस अधिकारी की बेटी ने चांदुर बाजार थाने में 31 जुलाई को सुबह शिकायत दर्ज की। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि आजकल ऑनलाइन फ्रॉड के मामले आए दिन उजागर हो रहे हैं। इन मामलों को पुलिस ही सुलझाती है और ठगों को पकड़ती है। लेकिन पुलिस अधिकारी के साथ ऑनलाइन ठगी हो तो अचरज होना स्वभाविक है।
Created On :   2 Aug 2022 4:05 PM IST