किसान के साथ तीन लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी

online fraud of three lakh with farmer
किसान के साथ तीन लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी
फ्रॉड किसान के साथ तीन लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। ऑनलाइन ठगी का सिलसिला अभी भी जारी है। इसी तरह बैंक सुविधा ब्लॉक होने का झांसा देकर किसान के खाते से 3 लाख 16 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गाडगे नगर थाना क्षेत्र के हर्षराज कॉलोनी निवासी किसान ललित मिलके को मंगलवार की दोपहर एक अनजान नंबर से फोन आया और कहा गया कि वह एसबीआई बैंक से बात कर रहा है। संबंधित आरोपी ने ललित से कहा कि उनकी नेट बैंकिंग सुविधा ब्लॉक कर दी गई है जिसे शुरू करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया करनी पड़ेगी। आरोपी द्वारा बताए गए प्रक्रिया के अनुसार ललित ने वैसा ही किया, लेकिन कुछ देर बाद ललित के मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते से 3 लाख 16 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। तब जाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया। किसान ललित ने तुरंत साइबर सेल में जाकर शिकायत दर्ज की पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की है।
 

Created On :   25 Aug 2022 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story