ऑनलाइन ठगी , पुलिस ने रकम 24 घंटे में लौटाई

Online fraud, police returned the amount in 24 hours
ऑनलाइन ठगी , पुलिस ने रकम 24 घंटे में लौटाई
साइबर क्राइम ऑनलाइन ठगी , पुलिस ने रकम 24 घंटे में लौटाई

डिजिटल डेस्क, अमरावती । स्थानीय साईंनगर निवासी युवती ने फ्लिपकार्ट से वस्तु खरीदी की थी। वह खराब निकलने से उसने वह वापस करने 3 जून को गूगल से फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर नामक फ्रॉड मोबाइल नंबर पर कॉल किया। तब युवती को आरोपी ने उसके मोबाइल पर एनिडेस्क एप इंस्टॉल कराने लगाया और उसकी ओटीपी का इस्तेमाल कर तीन किश्तों में कुछ ही मिनटों में 99, 867 रुपए निकाल लिए गए। इस मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर पुलिस ने कार्रवाई कर 24 घंटे के भीतर ऑनलाइन ठगी की रकम शिकायतकर्ता को लौटा दी। 

साईंनगर निवासी अश्विनी ससनकर नामक युवती के साथ यह धोखाधड़ी हुई। उनके बैंक खाते से 50, 035 रुपए, उसके बाद 42,026 रुपए और 806 रुपए इस तरह 99 हजार 867 रुपए निकाले गए। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिसकर्मी संग्राम भोेजने ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर, सहायक पुलिस निरीक्षक रवींद्र सहारे को जानकारी दी। उन्होंने भोजने को जांच के निर्देश दिए। उसके अनुसार पुलिस कर्मियों ने तत्काल हुए ट्रांजेक्शन का अभ्यास कर तकनीकी पद्धति से जांच कर फ्लिपकार्ट कंपनी के नोडल अधिकारी से संपर्क कर ऑनलाइन ठगी की समूची रकम 24 घंटे के भीतर शिकायतकर्ता को लौटाई।

Created On :   8 Jun 2022 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story