- Home
- /
- आनलाइन धोखाधड़ी : ओटीपी साझा करते...
आनलाइन धोखाधड़ी : ओटीपी साझा करते ही अकाउंट से गायब हुई रकम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जरीपटका थानांतर्गत दवा विक्रेता से ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई। बैंक अधिकारी होने का झांसा देकर खाते से उसके खाते 83 हजार रुपए निकाल लिए गए। प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी का सुराग मिलना बाकी है।
ओटीपी साझा करते ही रकम हुई गायब
जरीपटका निवासी राजेश केवलरामानी (42) की इंदोरा बाराखोली में कृपा नाम से दवा दुकान है। 11 तारीख को जब वह दुकान में था, तभी उसके मोबाइल पर अपरिचित व्यक्ति का फोन आया। फाेनकर्ता ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए राजेश से उसके बैंक खाते की जानकारी प्राप्त की। बाद मंे जैसे ही राजेश ने ओटीपी नंबर साझा किया, उसके खाते से 83 हजार रुपए निकाल लिए गए। जांच-पड़ताल के दौरान घटना की पुष्टि होने पर रविवार को प्रकरण दर्ज किया गया
दवा की कालाबाजारी के खिलाफ सख्त कदम उठाएं
पालकमंत्री नितीन राऊत ने पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार के साथ शनिवार को बैठक कर ीवन रक्षक रेमडेसिविर की तरह की काली फफूंद तथा अन्य दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। इस दौरान पालकमंत्री ने शहर में घटित अापराधिक घटनाओं तथा कोरोना बंदोबस्त पर भी आयुक्त से चर्चा की। इस दौरान पालकमंत्री ने कहा है कि, रेमडेसिविर की जिस तरह कालाबाजारी रोकने में पुलिस सफल हुई है उसी तरह से काली फफूंद की दवाओं की भी कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
Created On :   24 May 2021 2:01 PM IST