नागपुर यूनिवर्सिटी : ऑनलाइन बैठक में नहीं होता प्रभावी कामकाज

Online meeting is not effective
नागपुर यूनिवर्सिटी : ऑनलाइन बैठक में नहीं होता प्रभावी कामकाज
नागपुर यूनिवर्सिटी : ऑनलाइन बैठक में नहीं होता प्रभावी कामकाज

डिजिटल डेस्क,नागपुर। 1 जून से प्रदेश में लागू अन-लॉकडाउन में मिली विविध रियायतों को आधार बनाते हुए राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट काउंसिल के सदस्य अब ऑनलाइन बैठकों की जगह प्रत्यक्ष बैठक लेने पर जोर दे रहे हैं। सदस्यों के अनुसार चूंकि ऑनलाइन बैठक में प्रभावी कामकाज नहीं हो पाता, विश्वविद्यालय प्रशासन को प्रत्यक्ष बैठक लेना शुरू कर देना चाहिए।

मैनेजमेंट काउंसिल के वरिष्ठ सदस्य डॉ. आर.जी.भोयर और अन्य  सदस्य दिनेश शेराम ने हाल ही में प्रभारी कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर को पत्र लिखकर यह मांग रखी है। शेराम के अनुसार विवि ने 2 जुलाई की दोपहर को जो मैनेजमेंट काउंसिल की ऑनलाइन बैठक बुलाई है, उसकी जगह प्रत्यक्ष बैठक बुलाई जानी चाहिए। उन्होंने कारण गिनाए हैं कि ऑनलाइन बैठक में न तो एक दूसरे की आवाज ठीक से सुनाई देती है और न ही अपनी बात स्पष्ट तरीके से रखते बनता है। और तो बैठक की मिनट्स भी सभी सदस्यों को नहीं मिल पाते।
  

Created On :   23 Jun 2020 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story