दपूम रेलवे में ऑनलाइन भुगतान प्रणाली शुरू

online payment system started in dpoom railway
दपूम रेलवे में ऑनलाइन भुगतान प्रणाली शुरू
दपूम रेलवे में ऑनलाइन भुगतान प्रणाली शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  दक्षिण पूर्व-मध्य रेलवे द्वारा माल भाड़ा व सभी प्रकार के शुल्क के लिए ऑनलाइन भुगतान प्रणाली का शुभारंभ किया गया है। गढ़ा गूड्स शेड से इस प्रणाली की शुरुआत की गई है।  रेलवे के मुताबिक  दपूम नागपुर मंडल अंतर्गत सभी गूड्स शेड में यह व्यवस्था उपलब्ध है। ऑनलाइन भुगतान प्रणाली एसबीआई के ‘भुगतान गेटवे’ के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। इसके तहत प्रीमियम शुल्क, वैगन पंजीकरण शुल्क, विलंब शुल्क, व्हारफेज, साइडिंग शुल्क, शंटिंग शुल्क, पुन: बुकिंग शुल्क, डायवर्जन शुल्क आदि अदा किए जा सकेंगे।

यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होगी। इस सुविधा के उपयोग के लिए ग्राहक, द्वितीय ग्राहक को एफबीडी पोर्टल पर अपना इलेक्ट्रॉनिक पंजीकरण कराना होगा। यह पंजीकरण नि:शुल्क होगा। माल भेजने, माल प्राप्त करने वाले ग्राहक के रूप में प्रतिनिधि पंजीकरण करवा सकता है। पहले से पंजीकृत ग्राहक को फिर से पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं होगी।
 

Created On :   14 Jun 2021 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story