टीका लगाने के लिए ऑनलाइन नहीं मिल रहे स्लॉट

Online slots are not available for vaccination
टीका लगाने के लिए ऑनलाइन नहीं मिल रहे स्लॉट
टीका लगाने के लिए ऑनलाइन नहीं मिल रहे स्लॉट

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  जिले में अब संक्रमितों की संख्या कम हो गई है। अब तीसरी लहर के 6 से 8 हफ्ते में आने की आशंका विशेषज्ञों ने व्यक्त की है। इसको देखते हुए नागपुर में भी 30 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ है। इससे पहले 45 से अधिक आयु वर्ग को ही टीका दिया जा रहा था। टीकाकरण के लिए ऑनलाइन स्लॉट नहीं मिल रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है, हालांकि मनपा ने ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा दी है।  बीते 24 घंटे में शहर में 100 प्रतिशत और ग्रामीण में सिर्फ 57 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। 

रजिस्ट्रेशन के बाद भी स्लॉट नहीं : शहर में 30 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू होने से केंद्रों पर लोगों भीड़ नजर आ रही है। टीकाकरण में समय बचाने के लिए कुछ लोग घर से रजिस्ट्रेशन कराकर केंद्र पर जा रहे हैं, लेकिन पिछली बार की तरह फिर से लोगों को केंद्र पर स्लॉट नहीं मिल रहे हैं। इसके बावजूद शहर में 100 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। शहर में 11231 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था, जो कि पूरा हुआ। ग्रामीण में 16000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था इसमें से सिर्फ 9193 को यानी सिर्फ 57 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया गया। 
 

Created On :   22 Jun 2021 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story