गड़चिरोली जिले में केवल 17 प्रतिशत ही हुई रबी की बुआई

Only 17 percent rabi sowing done in Gadchiroli district
गड़चिरोली जिले में केवल 17 प्रतिशत ही हुई रबी की बुआई
मौसम की बेरुखी गड़चिरोली जिले में केवल 17 प्रतिशत ही हुई रबी की बुआई

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । इस वर्ष लौटती बारिश होने के कारण हाथ आयी खरीफ फसलों का व्यापक नुकसान हुआ। इससे कम से कम रबी सीजन से तो भी इस नुकसान की पूर्ति करने का जिले के किसानों का प्रयास है। किंतु लौटती बारिश के कारण इस वर्ष रबी के बुआई को कुछ विलंब हुआ है। जिले में अब तक केवल 16.9 प्रश रबी फसलों की बुआई है। प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी जिले के किसानों की लाखोड़ी, चना बुआई की ओर रुचि दिखाई दे रही है। जिले में रबी का सर्वसाधारण बुआई क्षेत्र 22 हजार 927.5 हेक्टेयर का नियोजन किया गया था। किंतु केंद्र सरकार के अनाज क्षेत्र बढ़ाने की निति के अनुसार जिला कृषि विभाग ने इस बार रबी के बुआई का क्षेत्र दोगुना करने का नियोजन है। जिसमें से 3,879 हेक्टेयर क्षेत्र में अब तक बुआई पूर्ण की गई है। प्रतिवर्ष की भांती जिले के किसान रबी सीजन में लाखोड़ी व चना फसलों पर अधिक भरोसा जताने से बुआई का सर्वाधिक क्षेत्र है। इसमें चना सर्वसाधारण क्षेत्र 14,345 हेक्टेयर है। लाखोड़ी की 1,027 हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई हुई है। ज्वारी का सर्वसाधारण क्षेत्र 1,198 हेक्टेयर है। जिसमें से 38.2 हेक्टेयर क्षेत्र पर ही बुआई हो पायी है। वहीं गेहूं 695 हेक्टेयर में से 15.7 हेक्टेयर, मका 2995 में से 29.9 हेक्टेयर क्षेत्र पर बुआई पूर्ण हो चुकी है। जिला कृषि अधिक्षक कार्यालय की ओर से प्राप्त रबी फसल बुआई के रिपोर्ट के अनुसार जिले में अबतक आरमोरी तहसील में सर्वाधिक 1867.6 हेक्टेयर क्षेत्र पर रबी फसलों की बुआई की गई। इसके पश्चात देसाईगंज तहसील में भी 1625.40 हेक्टेयर पर रबी फसलों की बुआई हुई। वहीं कोरची में 362 हेक्टेयर, चामोर्शी में 24 हेक्टेयर क्षेत्र पर रबी फसलों की बुआई होने की जानकारी प्राप्त हुई है। जिला अधिक्षक कृषी अधिकारी बसवराज मास्तोली ने कहां कि, इस वर्ष अतिवृष्टि, बाढ़ के कारण खरीफ सीजन में किसानों का व्यापक नुकसान हुआ है। रबी में खरीफ की क्षतिपूर्ण करने के उद्देश्य से जिले में इस वर्ष रब्बी का दोगुना यानी 49 हजार हेक्टेयर क्षेत्र पर नियोजन किया गया है। बुआई की शुरुआत हुई है। किसान बीजों की उपलब्धता करने की गई है, ऐसा भी उन्होंने कहां
 

Created On :   24 Nov 2022 7:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story