- Home
- /
- पश्चिम बंगाल में सभी फैक्ट्रियां...
पश्चिम बंगाल में सभी फैक्ट्रियां बंद हो गई, बस बम बनाने की फैक्ट्रियां चालू : अमित शाह

डिजिटल डेस्क, पुरुलिया। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस समय पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। राज्य में पार्टी की जड़ें मजबूत करने के लिए वे बुधवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर पश्चिम बंगाल आए हैं। पिछले 24 घंटों में उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया है। अपने इस दौरे में गुरुवार को पुरुलिया में एक जनसभा के दौरान उन्होंने राज्य की ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार में पश्चिम बंगाल का नहीं बस तृणमूल कांग्रेस के गुंडो का विकास हुआ है। उन्होंने कहा, "बंगाल में सभी फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं, बस बम बनाने की फैक्ट्रियां चालू हैं।"
Bengal didn"t develop but the goons of TMC developed. All factories have shut down in the state only bomb-making factories are running successfully: BJP President Amit Shah in Purulia #WestBengal pic.twitter.com/b77Ns8fWGr
— ANI (@ANI) June 28, 2018
अमित शाह ने बताया कि पश्चिम बंगाल में हिंसा किस तरह हावी है, यह हर कोई जानता है। यहां 20 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है और इन सब में TMC कार्यकर्ताओं का हाथ रहा है। उन्होंने कहा, "TMC अगर यह सोचती है कि हिंसा के दम पर वह बंगाल में राज करती रहेगी तो वह गलत सोच रही है। मैं TMC को यह चुनौती देता हूं की बीजेपी कार्यकर्ताओं का त्याग और बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। ममता सरकार अब ज्यादा दिन राज्य में टिकने वाली नहीं है।"
If Trinamool Congress thinks that through violence they can continue to remain in power in Bengal, then I would like to challenge them that the sacrifice of our workers will not go in vain and their govt will not last long: BJP President Amit Shah in Purulia #WestBengal pic.twitter.com/qFyUOhemWZ
— ANI (@ANI) June 28, 2018
जनसभा में अमित शाह ने यह भी कहा कि TMC सरकार के कारण मोदी सरकार की विकास योजनाएं बंगाल की जनता तक नहीं पहुंच पा रही हैं। उन्होंने कहा, "यूपीए सरकार में 13वें वित्त आयोग ने पश्चिम बंगाल को केवल 1,32,000 करोड़ रुपए दिए थे, जबकि एनडीए सरकार में 14वें वित्त आयोग ने पश्चिम बंगाल को विकास कार्यों के लिए 3,60,000 करोड़ रुपए दिए हैं। यह पिछली सरकार की तुलना में तीन गुना है, लेकिन ममता सरकार ने इस फंड से राज्य की आम जनता को कोई फायदा नहीं पहुंचाया है।"
Development schemes of Modi government are not reaching to the people of West Bengal because of TMC government: BJP President Amit Shah in Purulia pic.twitter.com/NvU2q3aGQ0
— ANI (@ANI) June 28, 2018
Under the UPA government, the 13th Finance Commission gave West Bengal only Rs. 1,32,000 crore to West Bengal while, in the 14th Finance Commission, the BJP led government gave Rs. 3,60,000 crore for the development of the state: BJP President Amit Shah in Purulia pic.twitter.com/VyrgGltD7w
— ANI (@ANI) June 28, 2018
Created On :   28 Jun 2018 6:22 PM IST