समाज के लिए उपयोगी विषयों पर हो रिसर्च   -सैदापुरकर

Only research published is not sufficient in the field of the research-Saidapurkar
समाज के लिए उपयोगी विषयों पर हो रिसर्च   -सैदापुरकर
समाज के लिए उपयोगी विषयों पर हो रिसर्च   -सैदापुरकर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महज शोधप्रबंध प्रकाशित कर लेने से ही रिसर्च के क्षेत्र में प्रभुत्व प्राप्त नहीं किया जा सकता। आपने चाहे 200 शोधप्रबंध प्रकाशित किए हो, किंतु उसका प्रत्यक्ष में कोई उपयोग न हो तो उसका कोई मतलब नहीं है। दुर्भाग्य से भारत में ऐसा ट्रेंड है, जिसे बदलने की जरूरत है। पूर्व में कई बार संशोधन हो चुके विषयों को छोड़ कर अब किसी नए विषय पर रिसर्च करना अधिक उपयोगी है। जर्मनी के शोधार्थियों का समर्पण सीखने जैसा है। प्रसिद्ध शास्त्रज्ञ व शांतिस्वरूप भटनागर पुरस्कार विजेता डॉ. एस.के. सैदापुरकर राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग की ओर आयोजित "हम्बोल्ट कॉलेग ऑन कम्पेरेटिव एन्डोक्रिनोलॉजी एंड फिजियोलॉजी" परिषद के उद्गाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम सुराबर्डी में आयोजित किया गया। परिषद इंडियन सोसायटी ऑफ कम्पेरेटिव एन्डोक्रोनोलॉजी (आईएससीई), इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रेस फिजियोलॉजी (आईएएसपी) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई है।

 रिसर्च को करियर चुने
यूनिवर्सिटी कुलगुरु डॉ. सिद्धार्थविनायक काणे ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि, भारतीय युवाओं को रिसर्च को बतौर कैरियर चुनना चाहिए। आज अणुशास्त्र से लेकर तो पर्यावरण प्रदूषित करने वाले प्रत्येक पहलू पर रिसर्च हुई है। इसके समाधान की ओर भी रिसर्च करने की जरूरत है। कार्यक्रम में  जर्मनी के डिप्टी काउंसिल जनरल मारया इनिंग व प्राणी शास्त्र विभाग के पूर्व प्रमुख व हम्बोल्ट फेलो प्रो. पी.डी. प्रसाद राव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।  विभाग प्रमुख डॉ. अरुण जाधव कार्यक्रम समन्वयक हैं।
 
नुक्कड़ नाटक से जागरूकता
 मनपा संचालित संजय नगर हिंदी माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान अंतर्गत नुक्कड़ नाटक कर नागरियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लायी। शाला के कौशल व्यवसाय अंर्गत ऑटोमोबाइल विषय के शिक्षक मोहम्मद अतीक के मार्गदर्शन और सुधीर पाटील लिखित यह नुक्कड़ नाटक शाला के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया। डिप्टी सिग्नल, बाजार चौक क्षेत्र में नाटक की प्रस्तुति के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे। विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और स्वच्छता का महत्व समझाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए नागरिकों को शपथ भी दिलाई। नुक्कड़ नाटक के सफलतार्थ शाला के मुख्याध्यापक रवींद्र गावंडे तथा सभी शिक्षकों ने योगदान दिया। 

Created On :   8 Jan 2019 1:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story