रेलवे बुकिंग फिर शुरू करने से जुड़ी खबरें सिर्फ अफवाह

Only rumors related to the resumption of railway booking
रेलवे बुकिंग फिर शुरू करने से जुड़ी खबरें सिर्फ अफवाह
रेलवे बुकिंग फिर शुरू करने से जुड़ी खबरें सिर्फ अफवाह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन खत्म होने के बाद यानी 15 अप्रैल से चलने वाली ट्रेनों की बुकिंग फिर से शुरू होने के दावों को रेलवे अधिकारियों ने भ्रामक बताया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविन्द्र भाकर ने बताया कि 14 अप्रैल 2020 के बाद वाली रेल यात्राओं के लिए ऑनलाइन आरक्षण कभी नहीं रोका गया था। इसलिए लॉक डाउन के बाद की अवधि के लिए आरक्षण फिर से शुरू करने की खबरें तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है। भाकर ने कहा कि IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से 15 अप्रैल 2020 और उसके बाद की सभी ट्रेनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग हमेशा की तरह राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के दौरान भी लगातार जारी है, इसलिए इसे फिर से शुरू करने वाली कोई बात नहीं है। उन्होंने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे ऐसी किसी भी मीडिया रिपोर्ट से भ्रमित न हों।

लॉक डाउन से 207 करोड़ का घाटा
लॉक डाउन के चलते पश्चिम रेलवे को मार्च महीने में 2017 करोड़ 11 लाख रुपए का घाटा सहना पड़ा है। 23 मार्च से उपनगरीय लोकल ट्रेनें और लंबी दूरी की गाड़ियां पूरी तरह ठप होने के चलते इतना नुकसान हुआ है। 23 मार्च के बाद पश्चिम रेलवे को करीब 129 करोड़ का घाटा हुआ।इससे पहले भी कोरोना के बढ़ते मामलों की देखते हुए लोगों को सफर करने से बचने और घर से काम करने की सलाह दी जा रही थी। इसका भी असर रेलवे की कमाई पर पड़ा है। और 22 मार्च तक 79 करोड़ का नुकसान हुआ था।इस दैरान पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को 132.25 करोड़ रुपये की रिफंड अदायगी की। जिसमें अकेले मुंबई मंडल में ही 62.50 करोड़ रुपये के रिफंड का भुगतान किया गया।

जरूरत का सामान बना रहे रेल कर्मचारी 
भाकर ने बताया कि लोगों के लिए भोजन उपलब्ध कराने और आम लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के अलावा पश्चिम रेलवे मास्क और सैनिटाइटर तैयार करने में भी अग्रणी है और ये डॉक्टरों से उचित अनुमोदन के साथ बनाये जा रहे हैं। पश्चिम रेलवे पर अभी तक लगभग  215 लीटर सैनिटाइज़र तैयार किया गया है। साथ ही पश्चिम रेलवे के विभिन्न कर्मचारियों द्वारा अपनी ड्यूटी के बाद अपने खाली समय के दौरान लोगों की सुरक्षा और अत्यावश्यक सेवाओं के कर्मचारियों के लिए  26645  कॉटन मास्क तैयार कर एक अनूठी मिसाल पेश की गई है। 

Created On :   2 April 2020 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story