लंच और डिनर में दे रहे केवल मसाला चावल

Only spice rice is given for lunch and dinner
लंच और डिनर में दे रहे केवल मसाला चावल
लंच और डिनर में दे रहे केवल मसाला चावल

डिडिटल डेस्क, नागपुर। मनपा की अपील पर दानदाता सामने आए और जरूरतमंद व गरीबों को घर जाकर भोजन पैकेट दिए जा रहे हैं। मनपा के निर्देश पर संस्थाएं जरूरतमंदों को लंच और डिनर दे रही हैं, लेकिन कुछ संस्थाएं लंच और डिनर में केवल मसाला चावल ही दे रही हैं। काम के बदले इन संस्थाओं को ढाई-ढाई लाख की पहली किश्त मिल चुकी है। पिछले दिनों जिस संस्था का मध्यान्ह भोजन खाकर कई विद्यार्थियों को विषबाधा हुई थी, वह संस्था भी इसमें शामिल है।

शहर का कोई परिवार भूखा न रहे, इसलिए दानदाताओं की मदद से मनपा घर-घर दोपहर व रात का भोजन पहुंचा रही है। भोजन पकाने का काम जिन संस्थाओ को दिया गया है, उन्हें ढाई-ढाई लाख का भुगतान भी हो चुका है। नागपुर महिला मंडल, शगुण महिला बचत समूह, सुसंस्कार बहुउद्देशीय संस्था, प्रियदर्शिनी सेवा सहकारी संस्था को लंच और डिनर के एक-एक हजार पैकेट देने को कहा है। शगुण महिला बचत गट एक भाजपा पार्षद के परिवार का है और यहां का मध्यान्ह भोजन खाकर कई विद्यार्थियों को विषबाधा हुई थी। जरूरतमंदों तक जो पैकेट पहुंच रहे हैं, उसमें कुछ संस्थाएं हर दिन केवल मसाला चावल ही दे रही हैं। भोजन कितना दिया जाए, इसका भी कोई मापदंड नहीं है। भोजन का जब पैसा लिया जा रहा है, तो भोजन में क्या और कितना दिया जाए, इसका भी मापदंड जरूरी है। मनपा अधिकारी भी लंच और डिनर में क्या और कितना है, इस पर ध्यान नहीं दे रहे।

जो सुविधाजनक है वह दे रहे हैं
दानदाताओ के पैसे से यह लंच और  डिनर उपलब्ध हो रहा है। संस्थाओ को यह काम दिया गया है। सब्जी-रोटी व चावल देना चाहिए, लेकिन यह जरूरी नहीं है। पैकेट में मसाला चावल देना सुविधाजनक है। कितना भोजन दिया जाए, यह भी तय नहीं है। एक-एक हजार पैकेट देने को कहा है। जिस संस्था के भोजन से विषबाधा हुई थी, वह मामला अभी विचाराधीन है। किचन सर्टिफाइड (प्रमाणित) होने से उस संस्था काे काम दिया गया है। डोनेशन से यह काम हो रहा है, मनपा केवल निगरानी कर रही है।

 

Created On :   11 April 2020 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story