65 साल तक वाले ही इस साल कर सकेंगे हज यात्रा 

Only those up to 65 years will be able to perform Haj pilgrimage this year
65 साल तक वाले ही इस साल कर सकेंगे हज यात्रा 
मुंबई 65 साल तक वाले ही इस साल कर सकेंगे हज यात्रा 

डिजिटल डेस्क , मुंबई। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने परिपत्र जारी कर कहा है कि इस साल 65 साल तक के लोगों को ही हज यात्रा पर जाने की इजाजत होगी। इससे अधिक उम्र के लोगों को हज यात्रा की अनुमति नहीं होगी। ऐसे में हज के लिए अपात्र ठहराए जाने के बाद रिक्त हुई जगहों के लिए 9 अप्रैल से 22 अप्रैल 2022 के बीच आवेदन किए जा सकेंगे। 

आवेदन करने वाले को यह देखना होगा कि 30 अप्रैल 2022 को उनकी उम्र 65 साल से अधिक न हो और उनके पास मशीन से पढा जानेवाला वैध पासपोर्ट हो। साथ ही कोविडरोधी टीके की पूरी खुराक ली हो जिसे साउदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दी हो। हज से जुड़े धार्मिक संस्कारों को करते समय हज यात्रियों को कोरोना से जुड़ी सभी सावधानियों का पालन करना होगा। परिपत्र में कहा गया है कि हज यात्रा को लेकर जारी किए गए नए दिशा-निर्देशों के तहत जो यात्रा के लिए अपात्र हो गए हैं, उन्हे यात्रा से जुड़ा अपना आवेदन वापस लेने की छूट होगी। हज यात्रा से लौटने के बाद यात्री को 72 घंटे पहले की अपनी निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट पेश करनी होगी। 


 

Created On :   9 April 2022 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story