ताडोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प पर्यटकों के लिए खोलेंं : मुनगंटीवार

Open the Tadoba-Dark Tiger Project to tourists: Mungantiwar
ताडोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प पर्यटकों के लिए खोलेंं : मुनगंटीवार
मांग ताडोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प पर्यटकों के लिए खोलेंं : मुनगंटीवार

डिजिटल डेस्क,चंद्रपुर। कोरोना संक्रमण के चलते बंद किया गया ताड़ोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प पर्यटकों के लिए खोलने की मांग विधानमंडल लोकलेखा समिति के प्रमुख तथा  विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने की है। इस संबंध में विधायक मुनगंटीवार ने सोमवार को राहत व पुनर्वसन विभाग के अपर मुख्य सचिव असीम गुप्ता और जिलाधिकारी अजय गुल्हाने के साथ चर्चा की। इस समय प्रकल्प खोलने को लेकर जल्द ही निर्णय लेने का आश्वासन अपर मुख्य सचिव असीम गुप्ता ने दिया।

इस मांग के संबंध में ताड़ोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के रिसोर्ट व्यवसायियों ने  विधायक सुधीर मुनगंटीवार को ज्ञापन दिया। प्रतिनिधमंडल के साथ विधायक मुनगंटीवार ने असीम गुप्ता के साथ चर्चा की। विधायक मुनगंटीवार ने कहा कि अब कोरोना के मरीजों की संख्या नियंत्रण में आने से उक्त व्याघ्र प्रकल्प पर्यटकांे के लिए खोलने के लिए अब कोई समस्या नहीं है। ऐसी स्थिति में  व्याघ्र प्रकल्प तत्काल पर्यटकों के लिए खोलने की मांग विधायक मुनगंटीवार ने सरकार से की है। प्रतिनिधिमंडल में संजय मानकर, संजय ढिमोले, आशीष पुराणिक, शुभम ढिमोले आदि उपस्थित थे।
  

Created On :   1 Feb 2022 9:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story