अमरावती जिले में एक बार फिर चलाया जाएगा ऑपरेशन मुस्कान 

Operation Muskaan will be run once again in Amravati district
अमरावती जिले में एक बार फिर चलाया जाएगा ऑपरेशन मुस्कान 
लापता लोगों की तलाश की जाएगी अमरावती जिले में एक बार फिर चलाया जाएगा ऑपरेशन मुस्कान 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के विविध क्षेत्र से मासूम और बुजुर्गों तक लापता होने की शिकायतें मिलती रहती हैं। फिलहाल 158 मामले लंबित हैं जिसमें 65 मामलों में लापता लोगों की संख्या 20 वर्ष से कम उम्र के हैं। ऐसे मामलों में गुम हुए लोगों की तलाश के लिए पुलिस विभाग द्वारा मुस्कान ऑपरेशन चलाया जाएगा। मुस्कान ऑपरेशन में पुलिस हेल्पलाइन के साथ-साथ विविध संस्था की भी सहायता ली जाएगी। 

जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष जिले में 140 से अधिक लाेग लापता होने की शिकायतें मिलती है। परंतु विगत दो वर्षों में यह आंकड़े 210 पर पहुंच गए हैं। इसमें से कई मामलों में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए लापता लोगों का तुरंत पता लगाने में कामयाब हुए हैं लेकिन हर साल 70 प्रतिशत मामले लंबित रहते थे। ऐसे कई मासूम तथा बुजुर्ग विविध चौराहे, सड़क किनारे या छोटे-मोटे होटल पर कामकाज करते दिखते हैं।  कुछ बच्चे कम उम्र में घर से दूर हो जाते हैं और मजबूरी में दरबदर भटकते रहते हैं।

 विगत 5 वर्षों में मुस्कान ऑपरेशन के तहत शहर तथा ग्रामीण पुलिस को बड़ी सफलता भी मिली है। इन बीते पांच सालों में 468 लापता लोगों की तलाश की गई है। यही नहीं, उन्हें सुरक्षित उनके घर भी छोड़ा गया है। कई बार लापता की शिकायत प्राप्त होने के पश्चात पुलिस विभाग द्वारा उसे अपहरण का स्वरूप देकर मामले को दर्ज करती है। इससे लापता हुए लोगों की जांच को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। विशेष तौर से इसमें बालिका तथा महिलाओं का भी समावेश होने से गंभीरता जरूरी है।  लापता की खोज के लिए विविध चाइल्ड हेल्पलाइन हमेशा कार्यरत रहती है। जिला पुलिस की अब तक की कार्रवाई सराहनीय रही है। लापता लोगों की जांच के लिएए आगामी जून माह में मुस्कॉन ऑपरेशन चलाया जा सकता है।
 

Created On :   31 May 2022 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story