कार्य के चलते फिर 62 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

Operation of 62 trains affected again due to work
कार्य के चलते फिर 62 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
मुसीबत कार्य के चलते फिर 62 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

डिजिटल डेस्क, गोंदिया।  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे(दपूमरे) नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत चौथी लाइन से संबंधित कार्य हेमागिरी स्टेशन में प्री इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किए जाने के कारण 21 अगस्त से फिर से अनेक महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इनकी कुल संख्या 62 हैं। ऐसे में रेल यात्रियों की मुसीबतें बढ़ने की संभावना हैं। 

गौरतलब है कि इससे पूर्व एैन रक्षाबंधन के त्यौहार के दौरान लंबी दूरी की अनेक ट्रेनों को रद्द करने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी थी। अनेक यात्री कई दिनों पूर्व रिजर्वेशन करने के बावजूद समय पर अपने घरों तक नहीं पहुंच पाए थे। अब फिर से यह स्थिति निर्माण होने की संभावना है। इस संबंध में रेलवे प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे, 12129 पुणे-हावड़ा, 18109 टाटा-इतवारी, 18110 इतवारी-टाटा, 12810 हावड़ा-मुंबई, 12809 मुंबई-हावड़ा मेल का परिचालन 21 से 28 अगस्त के दौरान रद्द किया गया है। उसी प्रकार इस अवधि में 12834 हावड़ा-अहमदाबाद, 12833 अहमदाबाद-हावड़ा, 18030 शालिमार-कुर्ला, 18029 कुर्ला-शालिमार एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। 

उपरोक्त सभी ट्रेनें गोंदिया रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती हंै। इसके अलावा भी अलग-अलग मार्गों पर चलने वाली अनेक ट्रेनंे रद्द की गई है, जिनकी कुल संख्या 62 हैं। मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग अत्यंत व्यस्त मार्गों में से एक माना जाता है। ऐसे में अचानक बार-बार ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से आम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि रेल प्रशासन ने यात्रियों को इस दौरान होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए अपने कर्तव्य की इतीश्री कर ली हैं।

Created On :   20 Aug 2022 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story