- Home
- /
- कैंसर अस्पताल में जरूरी होने पर ही...
कैंसर अस्पताल में जरूरी होने पर ही मरीज का आपरेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए राष्ट्रसंत तुकड़ोजी रीजनल कैंसर अस्पताल ने ज्यादा से ज्यादा आॅक्सीजन की बचत करने का निर्णय लिया है। अस्पताल में अब केवल उन्हीं मरीजों के आॅपरेशन होंगे, जिनका आपरेशन बहुत जरूरी है। अस्पताल में नॉन इमरजेंसी सर्जरी फिलहाल बंद रहेगी। आॅपरेशन के दौरान आईसीयू व वेंटिलेटर पर रखे मरीजों को काफी आॅक्सीजन की जरूरत होती है। आॅपरेेशन नहीं करने से आॅक्सीजन की जो बचत होगी, वह कोविड रोगियों के काम आ सकेगी।
राष्ट्रसंत तुकड़ोजी रीजनल कैंसर अस्पताल में नागपुर के अलावा पूरे विदर्भ व पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ से मरीज कैंसर के इलाज के लिए आते हैं। यहां किमोथैरेपी, रेडियोथैरेपी, लाइट के अलावा विविध प्रकार के कैंसर के आॅपरेशन किए जाते हैं। यहां सामान्य दिनों में एक महीने में 100 से ज्यादा आॅपरेशन होते हैं, लेकिन फिलहाल नागपुर जिले में कोरोना विस्फोट होने से केवल इमरजेंसी आॅपरेशन करके कम से कम आॅक्सीजन का उपयोग करने का निर्णय अस्पताल की तरफ से लिया गया है। जिन मरीजों का आॅपरेशन करना बहुत जरूरी है, जो इमरजेंसी है उन्हें लो फ्लो आॅक्सीजन (कम प्रमाण में आॅक्सीजन) देकर आॅपरेशन किया जाएगा। अस्पताल में फिलहाल 5-6 ऐसे रोगी है, जिनका आॅपरेशन करना जरूरी है। इनका आॅपरेशन किया जाएगा। जिन मरीजों के आॅपरेशन टाले जा सकते, उनका केवल उपचार किया जाएगा। कैंसर के सभी मरीजों का तुरंत आॅपरेशन करना जरूरी नहीं होता।
500 रुपए में सीटी स्कैन
कोरोना रोगियों का यहां 500 रुपए में सीटी स्कैन किया जा रहा है। मनपा की टीम यहां मौजूद रहकर दोपहर 3 से रात 9 बजे तक सीटी स्कैन करती है।
इमरजेंसी आॅपरेशन होंगे
जो आॅपरेशन टाले जा सकते हैं, वे फिलहाल नहीं होंगे। जिन मरीजों का आॅपरेशन करना बेहद जरूरी है या इमरजेंसी है, उन्हीं मरीजों का लो फ्लो आॅक्सीजन देकर आॅपरेशन किया जाएगा। आईसीयू में या वेंटिलेटर पर जो मरीज है, उनके आॅपरेशन के लिए काफी आॅक्सीजन की जरूरत पड़ती है। नाॅन इमरजेंसी सर्जरी फिलहाल नहीं होगी। आॅक्सीजन की ज्यादा से ज्यादा बचत करनी है। यह आॅक्सीजन कोविड रोगियों के काम आ सकेगी। कोविड की भयावह स्थिति खत्म होने के बाद यहां पूरी क्षमता से आॅपरेशन किए जाएंगे। फिलहाल जो 4-5 मरीज है, उनका आपरेशन किया जाएगा।
-डॉ. अंजलि कोल्हे, सीनियर कंसल्टेंंट एनेस्थेशॉलॉजिस्ट, राष्ट्रसंत तुकड़ोजी रीजनल कैंसर अस्पताल
Created On :   23 April 2021 3:53 PM IST