35 करोड़ की कर चोरी मामले में संचालक गिरफ्तार

Operator arrested in tax evasion case of 35 crores
35 करोड़ की कर चोरी मामले में संचालक गिरफ्तार
35 करोड़ की कर चोरी मामले में संचालक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने मुंबई की एम एंड एम एडवाइजर्स एंड कंसल्टेंट प्रा.लि के संचालक प्रदीप अशोक मलंकर को गिरफ्तार कर लिया है। फिल्म के राइट बेचने के लिए रजिस्टर्ड इस कंपनी पर जीएसटी के 290.70 करोड़ रुपए के फर्जी चालान के आधार  पर 35 करोड़ रुपए की कर चोरी का खुलासा हुआ है। इसमें से 25.22 करोड़ रुपए जमा करवा दिए गए हैं।

यह है पूरा प्रकरण
जानकारी के अनुसार, धुले में एक गैर-मौजूद एडवरटाइजिंग फर्म की धोखाधड़ी के मामले का खुलासा हुआ था। जांच में सामने आया कि उस फर्म ने मुंबई की एम एंड एम एडवाइजर्स एंड कंसल्टेंट प्रा.लि. के साथ व्यवहार दिखाया था। विशेष बात यह है कि मुंबई में एक छोटे से दफ्तर में चलने वाली इस फर्म द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा फिल्म के राइट बेचे जाते हैं। इस फर्म द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैनल पर फिल्म को दिखाने के लिए फर्जी चालान बनाए। शुरुआती जांच में सामने आया कि 290.70 करोड़ रुपए के फर्जी चालान बनाकर 35 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा किया। इसमें 25 करोड़ 22 लाख 62 हजार 786 रुपए का भुगतान कर दिया गया है। वहीं, शेष 10 करोड़ रुपए का व्यवहार फर्जी चालान बनाकर नकद में किया गया, जिसे जल्द ही जमा करने की बात सामने आई है। मामले में कंपनी के संचालक प्रदीप अशोक मलंकर को 5 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिनिस्ट्री ऑफ कार्पोरेट अफेयर से पूछताछ में सामने आया कि उक्त व्यक्ति 3 अन्य कंपनियों में भी संचालक है। संचालक को गिरफ्तार कर 18 दिसंबर तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 
 

Created On :   8 Dec 2020 10:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story