ओपी कोहली फिर बनेंगे 15 दिन के लिए मप्र के राज्यपाल

Opp Kohli will again be the Governor of the MP for 15 days
ओपी कोहली फिर बनेंगे 15 दिन के लिए मप्र के राज्यपाल
ओपी कोहली फिर बनेंगे 15 दिन के लिए मप्र के राज्यपाल
हाईलाइट
  • गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली एक बार फिर मप्र के राज्यपाल होंगे।
  • राजभवन कार्यालय ने बताया कि वर्तमान राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल पन्द्रह दिन के लिए विदेश जा रही हैं।
  • वे इस समय अहमदाबाद में हैं। 2 जून को वे वापस लौटेंगी और मप्र के राज्यपाल पद का पदभार ग्रहण करेंगी।
  • वे बुधवार सुबह राजभवन भोपाल में इसके लिए शपथ ग्रहण करेंगे।
  • वे सिर्फ 15 दिन के लिए मप्र के राज्यपाल का पद अतिरिक्त रुप से संभा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली एक बार फिर मप्र के राज्यपाल होंगे। वे बुधवार सुबह राजभवन भोपाल में इसके लिए शपथ ग्रहण करेंगे। वे सिर्फ 15 दिन के लिए मप्र के राज्यपाल का पद अतिरिक्त रुप से संभालेंगे। राजभवन कार्यालय ने बताया कि वर्तमान राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल पन्द्रह दिन के लिए विदेश जा रही हैं। वे इस समय अहमदाबाद में हैं। 2 जून को वे वापस लौटेंगी और मप्र के राज्यपाल पद का पदभार ग्रहण करेंगी। 

चूंकि राज्यपाल का पद अवकाश के कारण खाली नहीं रहता है इसलिये ओपी कोहली यह प्रभार 15 दिनों के लिए संभालेंगे। श्री कोहली वर्तमान में गुजरात के राज्यपाल हैं। इससे पहले भी उन्होंने 8 सितम्बर 2016 से 22 जनवरी 2018 तक मप्र के राज्यपाल पद का अतिरिक्त प्रभार संभाला था। एक बार फिर वे मप्र के राज्यपाल का प्रभार संभालेंगे। इसके लिए राजभवन में तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं।

Created On :   15 May 2018 7:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story