विपक्ष का दावा- सरकार जाग नहीं रही, 2019 में सुलाएगी जनता

Opposition claims- Government is not awake, can not do anything
विपक्ष का दावा- सरकार जाग नहीं रही, 2019 में सुलाएगी जनता
विपक्ष का दावा- सरकार जाग नहीं रही, 2019 में सुलाएगी जनता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सरकार को सभी मामलों में असफल बताते हुए विपक्ष ने दावा किया कि लोगों के सवालों के जवाब न होने के चलते ही सत्तापक्ष के लोग हंगामा कर सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहे थे। विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखेपाटील ने सत्रावसान के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोगों को इस बात का एहसास हो गया है कि सरकार उनके लिए कुछ नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि सरकार बुरा मत देखो, बुरा मत बोलो और बुरे के खिलाफ कार्रवाई मत करो की भूमिका पर चल रही है।

हंगामे की बजाय सरकार को सवालों से घेरने की थी योजना

विखेपाटील ने कहा कि हमने सत्र के दौरान हंगामे के बजाय सरकार को सवालों के जरिए घेरने की योजना बनाई थी। किसान कर्जमाफी, न्यूनतम समर्थन मूल्य, किसान नुकसान भरपाई, शिक्षकभर्ती, छात्रवृत्ति जैसे कई मुद्दे थे जिन पर हमने सरकार से सवाल पूछे लेकिन वह किसी भी मामले में संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाई। उन्होंने कहा कि हमने काफी कोशिश की लेकिन सरकार जाग नहीं रही है अब 2019 में लोग उसे हमेशा के लिए सुला देंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी सरकारी की भूमिका निराशाजनक है और क्लीनचिट देने का काम बदस्तूर जारी है।

राज्य की आर्थिक स्थिति खराब-जयंत पाटील

विधानसभा में राकांपा के गटनेता जयंत पाटील ने कहा कि बजट से साफ हो गया कि राज्य की आर्थिक हालत खराब है। सरकार ने लगातार आदिवासियों और दलित समाज के लिए खर्च की जाने वाली निधी में कटौती की है। सरकार की तरफ से सभी परियोजनाएं 2019 में पूरी होने की बात की जा रही है जो संभव नहीं लग रहा। उन्होने कहा कि सरकार अमरावती विभाग का बैकलॉग नहीं दूर कर पाई। मंत्री सुभाष देशमुख के अवैध घर के मामले की भी लीपापोती की जा रही है। देसाई के खिलाफ जांच के लिए एक सदस्यीय बख्शी समिति बनाई गई। प्रकाश मेहता की तरह उनकी जांच लोकायुक्त के जरिए क्यों नहीं कराई गई। 
 

Created On :   28 March 2018 9:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story