- Home
- /
- धार्मिक स्थल को तोड़ने पहुंची मनपा...
धार्मिक स्थल को तोड़ने पहुंची मनपा टीम का विरोध

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चंदन नगर अंतर्गत रमाई गार्डन के पास एक धार्मिक स्थल मनपा के प्रवर्तन विभाग ने कुछ दिन पूर्व तोड़ दिया था। नागरिकों ने पुन: निर्माणकार्य किया। मनपा के प्रवर्तन विभाग ने उसे तोड़ िदया। इस निर्माण कार्य को तोड़ने के लिए पहुंचे अतिक्रमण दस्ते को नागरिकों के िवरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस के सहयोग से विरोध करने वालों को शांत कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
34 अतिक्रमण हटाए गए
आशी नगर जोन अंतर्गत 10 नंबर पुलिया से आवले बाबू चौक, कमाल चौक, इंदोरा चौक, शनिवार बाजार में फुटपाथ दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। फल, कपड़े, बैग, चप्पल विक्रेता आदि की दुकानें हटाई गईं। होटल का शेड तोड़ा गया। कुल 34 अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर एक ट्रक सामान जब्त किया गया।
एक ट्रक सामान जब्त
सतरंजीपुरा जोन अंतर्गत बंगालीपुरा स्थित नादिया खान का शेड तोड़ा गया। शेड का अन्य हिस्सा दो दिन में हटाने की मोहलत दी गई। पांचपावली परिसर में तुलसाबाई कोलेडकर का स्वच्छता गृह तोड़ा गया। धरमपेठ जोन अंतर्गत अंबाझरी ले-आउट में मुहिन अली के तनवीर होटल का अनधिकृत शौचालय व स्वच्छता गृह तोड़ा गया। डब्ल्यूसीएल ऑफिस परिसर में लगाए गए हाथठेले व अवैध दुकानों को हटाया गया। 22 अतिक्रमण पर कार्रवाई कर एक ट्रक सामान जब्त किया गया।
Created On :   30 Dec 2020 5:07 PM IST