MPSC परीक्षा में बैठ रहे नकली परीक्षार्थी, विपक्ष का विधानसभा में हंगामा

opposition raised questions on fake Examinees is MPSC examination
MPSC परीक्षा में बैठ रहे नकली परीक्षार्थी, विपक्ष का विधानसभा में हंगामा
MPSC परीक्षा में बैठ रहे नकली परीक्षार्थी, विपक्ष का विधानसभा में हंगामा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नकली (डमी) परीक्षार्थियों के जरिए महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की परीक्षा पास कर करने से जुड़े रैकेट पर गुरूवार को विधानसभा में हंगामा हुआ। NCP के गटनेता जयंत पाटील में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि लाखों बच्चे दिन रात पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग 20-20 लाख रुपए देकर फर्जी उम्मीदवारों के जरिए परीक्षा पास कर अधिकारी बन कर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं। यह गंभीर मुद्दा है और सरकार को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

डमी के सहारे 1400 से ज्यादा लोग बन गए अधिकारी: अजित पवार
NCP के ही अजित पवार ने कहा कि बुद्धिमान विद्यार्थी दिन रात पढ़ाई करने के बावजूद पीछे रह जा रहे हैं और कुछ लोग डमी परीक्षार्थी बिठाकर क्लासवन अधिकारी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 50 से ज्यादा फर्जी हस्ताक्षर वाले डमी परीक्षार्थियों की पहचान हुई लेकिन यह आंकड़ा 200 से ज्यादा हो सकता है और 1400 से ज्यादा लोग इन डमी परीक्षार्थियों की मदद से परीक्षा पास कर अधिकारी बन गए हैं। ऐसे में बुद्धिमान लोग बाहर रह जाएंगे और फर्जी तरीके से बने अधिकारी राज्य का क्या हाल करेंगे यह समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली युवकों में इससे असंतोष बढ़ेगा।

फर्जी भर्तियां हो जाना सरकार की नाकामी
विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखेपाटील ने कहा कि हजारों फर्जी भर्तियां हो जाना सरकार की नाकामी को दिखाता है। लंबे समय से यह घोटाला चल रहा था, इतना बड़ा घोटाला होने के बावजूद सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि जिले में विद्यार्थी मोर्चा निकाल रहे हैं ऐसे में इस मुद्दे पर चर्चा की जानी चाहिए। जयंत पाटील ने कहा कि इस मामले में योगेश जाधव नामक युवक काफी समय से शिकायत कर रहा है। उसने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी कई ईमेल भेजे लेकिन उस पर ही चाकू से हमला हो गया। जयंत पाटील ने स्थगन प्रस्ताव के जरिए सरकार से इस मुद्दे पर तुरंत चर्चा की मांग की लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इसे अस्वीकार कर दिया।

Created On :   8 March 2018 11:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story