- Home
- /
- आरक्षण को लेकर विधानसभा में हंगामा,...
आरक्षण को लेकर विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने कहा- रिपोर्ट पेश नहीं हुई तो चलने नहीं देंगे सदन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में मराठा आरक्षण के मुद्दे पर मंगलवार को भी जोरदार हंगामा हुआ। विपक्ष ने सदन का कामकाज चलने नहीं दिया। सदन में विपक्षी और सत्ताधारी दल भाजपा के सदस्य आमने-सामने आ गए। विपक्ष मराठा आरक्षण संबंधी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को सदन में पेश करने की मांग पर अड़ा हुआ है। सदन में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने कहा कि राज्य में मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन करने वाले लोगों की धरपकड़ शुरू है। जब तक सरकार पिछड़ा आयोग की रिपोर्ट और मराठा आरक्षण के लिए विधेयक सदन में पेश नहीं करती है जब तक सदन नहीं चलने दिया जाएगा। सरकार बताए कि वो धनगर समाज के आरक्षण से जुड़े टिस की रिपोर्ट क्यों छूपा रही है। धनगर आरक्षण के लिए प्रस्ताव मंजूर करने की जरूरत है। मुस्लिम समाज को आरक्षण मिलना चाहिए।
इसके जवाब में सदन के नेता व प्रदेश के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील ने कहा कि विपक्ष को अच्छी तरह से पता है कि सरकार मराठा आरक्षण के लिए विधेयक इसी सत्र में पेश करने वाली है। इससे विपक्ष को लग रहा है कि मराठा आरक्षण से सरकार को बड़े पैमाने पर राजनीतिक लाभ मिलेगा। इसलिए विपक्ष लगातार सदन के कामकाज में अवरोध पैदा कर रहा है। इस बीच दोनों ओर के सदस्य जोरदार घोषणाबाजी करने लगे। विपक्ष के सदस्यों के वेल में आकर हंगामा करने के कारण सदन की कार्यवाही पहले दो बार फिर दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
एक कपास किसान नाम बताएं, मैं विपक्ष के नेता का पद छोड़ दुंगा- मुंडे
आरक्षण के साथ साथ विपक्ष सूखे और कपास के फसलों पर सफेद इल्ली लगने से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई देने के मुद्दे पर आक्रामक नजर आया। विपक्ष के नेता मुंडे ने कहा कि प्रदेश के राजस्व व कृषि मंत्री पाटील ने दिसंबर में नागपुर के सत्र में सफेद इल्ली के लिए किसानों को 34 हजार 700 रुपए के हिसाब से नुकसान भरपाई देने की घोषणा की थी। पाटील राज्य में एक किसान बता दें जिसको 34 हजार 700 रुपए मिले हो तो मैं विधान परिषद में विपक्ष के नेता का पद छोड़ दुंगा। इसके जवाब में मंत्री पाटील ने कहा कि सरकार ने घोषणा के अनुसार नुकसान भरपाई की राशि दी है।
Created On :   27 Nov 2018 6:17 PM IST