- Home
- /
- 14 नवंबर से शुरु होगी संतरा परिषद ,...
14 नवंबर से शुरु होगी संतरा परिषद , किसानों को मिलेगा लाभ

By - Bhaskar Hindi |9 Nov 2021 3:20 PM IST
अमरावती 14 नवंबर से शुरु होगी संतरा परिषद , किसानों को मिलेगा लाभ
डिजिटल डेस्क, अमरावती। बीते 20 वर्षो से संतरा उत्पादक किसानों की संख्या में वृद्धि हुई है।इसके बावजूद किसानों द्वारा उगाए गए संतरे को योग्य कींमत नहीं मिल पाती है। जिसके कारण कई संतरा किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। संतरे की फसल को बेहतर दाम मिले, साथ ही संतरे की फसल को नई तकनीक के साथ ही बेहतर बाजार उपलब्ध कराए जाने की मांग भी उत्पादकों द्वारा की जा रही है। इसी मांग को सामने रखते हुए वंचित बहुजन आघाडी व संतरा उत्पादकों की ओर से 14 अप्रैल को चांदुर रेलवे स्थित जिला परिषद स्कूल के मैदान पर भव्य संतरा परिषद का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी संतरा परिषद के संयोजक तथा वंचित बहुजन आघाडी के प्रदेश अध्यक्ष निलेश विश्वकर्मा द्वारा पत्रपरिषद के माध्यम से दी गई।
Created On :   9 Nov 2021 8:49 PM IST
Next Story