आंबिया बहार के गल जाने से संतरा उत्पादक हताश

Orange growers frustrated due to the melting of Ambiya Bahar
आंबिया बहार के गल जाने से संतरा उत्पादक हताश
अमरावती आंबिया बहार के गल जाने से संतरा उत्पादक हताश

डिजिटल डेस्क, तिवसा(अमरावती)। तिवसा तहसील में संतरा फल गलने से किसानों में चिंता देखी जा रही है। कठिन परिश्रम कर तथा खर्च करने के बाद भी प्राकृतिक आपदा से किसान संकट से घिरे हैं । इस वर्ष संतरा उत्पादक किसानों को काफी उम्मीदें थी। किंतु अंबिया बहार का संतरा गलने से किसानों मंे निराशा देखी जा रही है।

नुकसानग्रस्त शेंदुरजना बाजार के किसानों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार से मुआवजे की गुहार लगाई तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि अतिवृष्टि के कारण तिवसा तहसील में फसलें बर्बाद हुई। यहां के संतरा उत्पादक किसानों का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।  अतिवृष्टि और संतरा पेड़ों पर फफूंदीजन्य रोग का प्रकोप होने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ। संतरा फसल के साथ-साथ कपास, सोयाबीन व तुअर फसल का भी नुकसान हुआ है। सरकार ने फसलों का पंचनामा कर मुआवजा देने की मांग वामन भोजने, भास्कर बोड़खे, दीपक सावरकर, सतीश काले, राजेंद्र उंबरकर, जगदीश देवले, राजेंद्र सावरकर, अशोक देवले आदि ने की है।


 

Created On :   24 Aug 2022 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story