रीवा - अमानक धान के बीज की बिक्री पर प्रतिबंध के आदेश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रीवा - अमानक धान के बीज की बिक्री पर प्रतिबंध के आदेश

डिजिटल डेस्क, रीवा। कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा धान के बीज की गुणवत्ता की निगरानी के लिए इनके नमूने लेकर जांच करायी गयी। जांच द्वारा चार विक्रेताओं के धान के बीज के नमूने अमानक पाये गये हैं। उप संचालक कृषि यू.पी. बागरी ने अमानक धान के बीजों की बिक्री, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रतिबंध के आदेश दिये हैं। यह आदेश बीज नियंत्रण आदेश 1983 के प्रावधानों के तहत दिया गया है। इस संबंध में उप संचालक कृषि ने बताया कि शिवानी बीज भण्डार न्यू गल्ला मण्डी करहिया रीवा द्वारा बेची जा रही धान आईआर 64 टीएल के नमूने लेकर उनकी जांच करायी गयी थी। प्रयोगशाला में की गयी जांच में धान के बीज अमानक पाये जाने पर लाट नं. 5465 कुल मात्रा 2.50 क्विंटल की बिक्री को प्रतिबंधित किया गया है। इसी प्रकार बृजेश बीज भण्डार देवतालाब विकासखण्ड सिरमौर द्वारा बेची जा रही धान आईआर 64 टीएल, लाट नम्बर 120340 कुल मात्रा 12.50 क्विंटल को अमानक पाया गया है। संतोष कुमार गुप्ता विकासखण्ड रायपुर कर्चुलियान द्वारा बेची जा रही धान कोमल रिसर्च टीएल, लाट नम्बर पीवाई 9201001 कुल मात्रा 40 किलो को अमानक पाया गया है। प्रक्रिया प्रभारी म.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम पड़रा रीवा द्वारा बेची जा रही धान डीआरडी-1-42 सी-1, लाट नम्बर 19-12-381-120314 कुल मात्रा 84.30 क्विंटल को अमानक पाया गया है। इनकी बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध के आदेश जारी किये गये हैं।

Created On :   27 July 2020 4:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story