स्कूल खोलने का आदेश पहुंचा, यूनिफार्म की निधि का नहीं अता-पता

Order to open school reached, no funds of Uniform
 स्कूल खोलने का आदेश पहुंचा, यूनिफार्म की निधि का नहीं अता-पता
 स्कूल खोलने का आदेश पहुंचा, यूनिफार्म की निधि का नहीं अता-पता

डिजिटल  डेस्क, नागपुर। राज्य सरकार के आदेश पर मनपा ने कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक स्कूल खोलने का फरमान जारी किया है। स्कूलों को आदेश पहुंच गए हैं। 23 नंवबर से स्कूल खुलने जा रहे हैं, लेकिन विद्यार्थियों के स्कूल ड्रेस की निधि स्कूलों में नहीं पहुंच पाई है। मनपा स्कूलों में गरीब परिवारों के विद्यार्थी पढ़ते हैं। परिवार की गरीबी के चलते स्कूल ड्रेस खरीद नहीं सकते। यूनिफार्म के लिए स्कूल को निधि नहीं मिलने से विद्यार्थियों पर बिना स्कूल ड्रेस  के स्कूल जाने की नौबत आई है।

मनपा देगी एक यूनिफार्म
समग्र शिक्षा अभियान की तर्ज पर मनपा अन्य विद्यार्थियों को भी दो स्कूल ड्रेस देती रही है। इस वर्ष कोविड संक्रमण के कारण मनपा की आर्थिक स्थिति खराब रहने से केवल एक ही यूनिफार्म देने का नियोजन किया गया है। एक ड्रेस के लिए 300 रुपए स्कूल को दिए जाएंगे। स्कूल प्रबंधन कमेटी को यूनिफार्म खरीदी के अधिकार दिए गए है। 

मनपा बजट में फंड का प्रावधान
सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को केंद्र सरकार के समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष में दो यूनिफार्म दिए जाते हैं। अनुसूचित जाति, जनजाति व गरीबे रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार के सभी विद्यार्थी तथा सभी वर्ग की छात्राएं इस योजना के लिए पात्र है। अन्य विद्यार्थियों के लिए मनपा के बजट में फंड का प्रावधान कर गणवेश उपलब्ध कराए जाते हैं। मनपा नर्सरी से 12वीं कक्षा तक स्कूलों का संचालन करती है। समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत जो विद्यार्थी गणवेश योजना के लिए पात्र नहीं है, उन्हें मनपा की ओर से गणवेश दिए जाते हैं। 

लड़खड़ाई खरीदी प्रक्रिया
शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले यूनिफार्म खरीदी की प्रक्रिया की जाती है। कोविड संक्रमण के चलते इस वर्ष स्कूल खुलने की तारीख तय नहीं रहने से खरीदी प्रक्रिया लड़खड़ा गई। हाल ही में राज्य सरकार ने स्कूल खोलने की घोषणा कर पहले चरण में नौंवीं से बारहवीं कक्षा के स्कूल खुले करने के निर्देश जारी किए। 

निधि हस्तांतरण प्रक्रिया जारी
शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि कोविड के चलते इस वर्ष स्कूलों को गणवेश का निधि हस्तांतरण में विलंब हुआ है। नौंवी से बारहवीं की कक्षा चालू होने जा रही है। उनके लिए ड्रेस उपलब्ध कराने के लिए निधि हस्तांतरण प्रक्रिया जारी है। जल्द ही विद्यार्थियों को यूनिफार्म उपलब्ध कराए जाएंगे। 

Created On :   20 Nov 2020 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story