57 अस्पतालों की बिजली पानी बंद करने के आदेश

Orders to shut off electricity and water of 57 hospitals
57 अस्पतालों की बिजली पानी बंद करने के आदेश
फायर आडिट में खामियां 57 अस्पतालों की बिजली पानी बंद करने के आदेश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अग्निशमन व्यवस्था करने में लापरवाह 57 अस्पतालों की बिजली, पानी बंद करने का आदेश मनपा के अग्निशमन विभाग ने संबंधित विभागों को दिए हैं। शहर के 360 अस्पतालों का फायर ऑडिट किया गया, जिसमें 156 अस्पतालों में अग्निशमन व्यवस्था में खामियां पायी गई हैं। उन्हें नोटिस जारी करने पर 115 अस्पतालाें में व्यवस्था की गई। 

मरीजों की जान से खिलवाड़
नागपुर शहर मेडिकल हब के रूप से जाना जा रहा है। शहर में अस्पतालों की बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी की गई हैं। अस्पतालों में अत्याधुनिक सेवा उपलब्ध है, लेकिन अग्निशमन व्यवस्था को नजरअंदाज कर मरीजों की जान से खेला जा रहा है। नियम के अनुसार अस्पताल में अग्निशमन के मानकों के अनुसार अग्निशमन व्यवस्था होनी चाहिए। मनपा के अग्निशमन विभाग ने 360 अस्पतालों का फायर ऑडिट किया गया। जिन अस्पतालों में अग्निशमन व्यवस्था में खामियां पाई गईं, उन्हें नोटिस भेजकर उसे खामियां दूर करने की मोहलत दी गई। बावजूद जिन अस्पतालों में व्यवस्था नहीं की गई, उनकी बिजली, पानी बंद किया जाएगा। संबंधित विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

107 इमारतों का मंजूरी विरुद्ध उपयोग
शहर में 107 ऐसे अस्पताल हैं, जिनकी इमारतों का मंजूरी विरुद्ध उपयोग किया जा रहा है। मनपा का नगररचना विभाग में संबंधित इमारत मालिकों के खिलाफ कार्रवाई प्रक्रिया जारी है। इस बारे में अग्निशमन विभाग द्वारा विभागीय आयुक्त को रिपोर्ट भेजने की जानकारी विभाग के सूत्रों से मिली है।

Created On :   4 Dec 2021 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story