- Home
- /
- 15 नवंबर सेे पहले धोपटाला...
15 नवंबर सेे पहले धोपटाला प्रकल्पग्रस्तों की नौकरी के आ जाएंगे आदेश

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहिर की उपस्थिति में वेकोलि के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, कार्मिक निदेशक संजय कुमार, महाप्रबंधक (औस) देशकर व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नागपुर मुख्यालय में हुई बैठक में धोपटाला प्रकल्प के प्रकल्पग्रस्तों के नौकरी के आदेश 15 नवंबर से पहले जारी किए जाएंगे, ऐसा अधिकारियों ने कहने की जानकारी यहां जारी विज्ञप्ति में पूर्व मंत्री हंसराज अहिर ने दी है।
इस समय प्रकल्प प्रभावित गांवों में किसानों की शेष भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया, नौकरियों के लंबित मामले, धोपटाला वेकोलि प्रकल्प के कानून के तहत अदालती मामले और अन्य महत्वपूर्ण विषय पर सकारात्मक चर्चा हुई।
बैठक में हंसराज अहिर ने कई लंबित मामलों में वेकोलि प्रबंधन द्वारा बार-बार चर्चा और बैठकों के बावजूद निर्णय लेने में देरी के लिए खेद व्यक्त कर प्रकल्पग्रस्ताें के हितों से संबंधित मामले में कोई समझौता बर्दाश्त नहीं करने की बात कही। इस समय कहा गया कि वेकोलि बल्लारपुर क्षेत्र के धोपटाला प्रकल्प में नौकरी के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर आनेवाले 15 नवंबर से पहले 50 प्रकल्पग्रस्तों को नौकरी के आदेश जारी किए जाएंगे। साथ ही कोलगांव, पौनी, सास्ती, माथरा, गाड़ेगांव आदि प्रकल्प पीड़ित गांवों की शेष कृषि भूमि जिनका अधिग्रहण नहीं किया गया है, उनका सीएमपीडीआ द्वारा जल्द ही सर्वेक्षण कर अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी, ऐसा आश्वासन दिया। धोपटाला परियोजना में अधिनियम के तहत फेरफार मामले में प्रबंधन द्वारा दायर न्यायालयीन मामलों को वापस लेने पर वेकोलि प्रबंधन गंभीरता से विचार करेगा, ऐसी भूमिका सीएमडी ने व्यक्त की। बैठक में वणी के पूर्व नगराध्यक्ष तारेंद्र बोर्डे, एड. प्रशांत घरोटे, धनंजय पिंपलशेंडे, मधुकर नरड, सुनील उरकुडे, शरद चाफले, पुरुषोत्तम लांडे, गौतम यादव, चिंचोली, धोपटाला व अन्य प्रकल्प के प्रकल्पग्रस्त उपस्थित थे।
Created On :   3 Nov 2022 6:17 PM IST