बाल मेला एवं मोटीवेशन सेमिनार का आयोजन  

Organization of Bal Mela and Motivation Seminar
बाल मेला एवं मोटीवेशन सेमिनार का आयोजन  
शाहनगर बाल मेला एवं मोटीवेशन सेमिनार का आयोजन  

डिजिटल डेस्क शाहनगर नि.प्र.। नगर के साप्ताहिक बाजार परिसर में न्यु मॉरिसन कान्वेंट स्कूल की वर्षगांठ के अवसर पर विद्यालय परिवार ने बाल मेला एवं मोटीवेशन सेमिनार का आयोजन गुरूवार को दोपहर को 12 बजे दोपहर से 3 बजे तक किया। इस अवसर पर  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहनगर तहसीलदार श्रीमति कोमल सिंह जनपद अध्यक्ष आशीष खरे विशिष्ट अतिथि शाहनगर जनपद सीईओ प्रदीप सिंह, शाहनगर सीएम राईज प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह राजपूत, शाहनगर सरपंच मनोज जैन विद्यालय डायरेक्टर ब्रजेश सेन विद्यालय प्रधानाचार्य संपत वर्मा सहित जनप्रतिनिधियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये  एवं व्यंजन मेला कार्यक्रम का फीता काटकर जनपद अध्यक्ष श्री खरे ने कार्यक्रम की शुरूआत कराई। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर   विद्यालय की छात्राओं में सोनम पाठक ने सुन्दर स्वागत गीत विधि द्विवेदी ने बेहतरीन नृत्य एवं नैन्सी ने लोक नृत्य कर जन समुदाय का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात बाल मेला में उपस्थित अतिथियों ने छात्र-छात्राओं द्वारा लगाये गये व्यंजनों के स्टॉल में विभिन्न व्यंजनों का मेला लगाया गया।

जहां अभिवावकों एवं उपस्थिति अधिकारियों ने व्यंजनों को चखकर एवं उनका मूल्य देकर स्वादिष्ट  व्यंजनों की प्रशंसा की। इस अवसर पर तहसीलदार श्रीमति कोमल सिंह ने कहा कि निश्चित ही यह छात्र जीवन अनुपम है जिस तरह से इस जीवन में छात्र-छात्रायें पूरी लगन एवं विश्वास के साथ जो चाहते है उसे हासिल कर सकते हैं। जनपद अध्यक्ष आशीष खरे ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में सबसे अच्छा जीवन बचपन है और इसी बचपन  से सबसे पहले छात्र जीवन की शुरूआत होती है। अगर छात्र चाहे तो एक निश्चित संकल्प लेकर कोई बडे से बडे अधिकारी बन सकते है बस अपने आप को संकल्पीत और मन एकाग्र कर जीवन की शुरूआत करें। वही जनपद पंचायत सीईओ प्रदीप सिंह ने भी अपने छात्र जीवन के अनुभव छात्रों से सांझा किये और बताया कि मैंने भी पढाई कर आज जिस पोस्ट मैं हूं मुझे गर्व है। कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात विद्यालय के डायरेक्टर ब्रजेश सेन ने कहा की मुझे गर्व है कि अपने विद्यालय स्टॉफ पर जिनकी मेहनत पूरी लगन से यह कार्यक्रम इतना आकर्षक बना है। इसके अलावा उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों, पत्रकारगणों का आभार प्रकट किया जिन्होंने अपना अमूल्य समय दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय आचार्य सियाराम सेन ने किया। इस अवसर पर प्राधानाचार्य संपत वर्मा, आकांक्षा शुक्ला, राहुल गुप्ता, सत्यम सोनी, रिया जैन, रवि वर्मा, सूरज वर्मा, भूपेन्द्र सिकरवार, मेघा जैन, श्रीमति प्रीति द्विवेदी सहित विद्यालय स्टॉफ शामिल रहा। 

Created On :   17 Feb 2023 8:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story