कृषक प्रशिक्षण सह पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

Organization of farmer training cum veterinary camp
कृषक प्रशिक्षण सह पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
पन्ना कृषक प्रशिक्षण सह पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय रीवा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आईसीएआर नई दिल्ली की एससीएसपी योजनान्तर्गत वित्त पोषित कृषक प्रशिक्षण सह पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन शासकीय हायर सेकेन्डरी विद्यालय गुन्नौर में दिनांक 05 मार्च को आयोजित किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कर्नल डॉ. सीता प्रसाद तिवारी ने अपने वक्तव्य में अनूसूचित जाति वर्ग के साथ-साथ अनूसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के पशुपालकों को पशुपालन की महत्वता बताते हुये उन्हें आगे बढने के लिये प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. एस.पी. शुक्ला एवं डॉ. जीतेन्द्र सिंह जाटव प्रबंधन मण्डल सदस्य नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय जबलपुर रहे। इस अवसर पर डॉ. एस.पी. शुक्ला ने एससीएसपी परियोजना को पशुपालकों के हित में आईसीएआर की पहल की सराहना करते हुये इसे और आगे ले जाने पर जोर दिया। डॉ. जितेन्द्र सिंह जाटव ने युवाओ से कहा कि वो पशुपालन कर रोजगार पा सकते है और पन्ना से पलायन को रोक सकते है। कृषक प्रशिक्षण सह पशुचिकित्सा शिविर के संयोजक डॉ. जे.एस. राजौरिया एवं सह संयोजक डॉ. पी.डी.एस. रघुवंशी, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. बी.के. ओझा, डॉ. स्वतंत्र कुमार सिंह, डॉ. नीतेश कुमार एवं मनोज कुमार अहिरवार रहे। कृषक प्रशिक्षण सह पशुचिकित्सा शिविर में 500 से अधिक पशुपालकों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। 

Created On :   7 March 2023 12:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story