क्लस्टर निर्माण एवं स्टार्टअप पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Organized workshop on cluster formation and startup
क्लस्टर निर्माण एवं स्टार्टअप पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश क्लस्टर निर्माण एवं स्टार्टअप पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं एमएसएमई विकास संस्थान इंदौर, भारत सरकार द्वारा 16 फरवरी दोपहर 3:00 बजे सम्राट होटल रसल चौक में जबलपुर में क्लस्टर निर्माण की आवश्यकता एवं स्टार्टअप योजना को गति देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस अवसर में एमएसएमई की विभिन्न योजनाओं एवं क्लस्टर की योजनाओं की जानकारी, मध्य प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं और बैंक से वित्तीय सहायता प्राप्त करने के संबंध में जानकारी दी जाएगी। 

जबलपुर में रेडीमेड क्लस्टर, मिष्ठान क्लस्टर, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स क्लस्टर, वुड क्लस्टर एवं एग्रीकल्चर-हर्बल क्लस्टर, डिफेन्स क्लस्टर के निर्माण एवं आवश्यकता पर विशेष रूप से जानकारी आदान- प्रदान की जाएगी।  इस अवसर पर जबलपुर चेंबर के अध्यक्ष प्रेम दुबे, चेयरमैन कमल ग्रोवर, उपाध्यक्ष एफएमपीसीसीआई सचिव हिमांँशु खरे, सचिव पंकज माहेश्वरी, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, नरिन्दर सिंह पांधे, राधेश्याम अग्रवाल, चंद्रेश वीरा, अमरप्रीत छाबड़ा, रजनीश त्रिवेदी, मुकेश अग्रवाल(बंसाला), अजय बख्तावर, बलदीप मैनी, जितेंद्र पचौरी, सतीश जैन, संतोष गुप्ता, अरुण पवार निखिल पहवा, वीरेंद्र केशरवानी, मुनींद्र मिश्रा, दीपक सेठी, दीपक जैन, धनंजय बाजपेई, शशिकांत पांडेय आदि ने आप सभी से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।

Created On :   15 Feb 2022 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story