आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखने के बाद ही दूसरी बीमारियों का किया जा रहा इलाज

Other diseases are being treated only after seeing the RTPCR report
आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखने के बाद ही दूसरी बीमारियों का किया जा रहा इलाज
आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखने के बाद ही दूसरी बीमारियों का किया जा रहा इलाज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना काल में नई-नई तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं। जहां कोरोना मरीज बेड, ऑक्सीजन के लिए तरस रहे हैं, तो दूसरी और अन्य रोगों के मरीजों को डॉक्टर नहीं देख रहे हैं। परिजनों ने बताया-डॉक्टर कहते हैं कि पहले आरटीपीसीआर रिपोर्ट या एनआरसीटी की रिपोर्ट लाइए,उसके बाद ही इलाज करेंगे। ऐसे में परिजनों को यह समस्या आती है कि गंभीर मरीज का इलाज कैसे और कहां करवाएं। ऐसे मरीज के परिजनों ने अपनी समस्याएं बताईं। 

पिताजी को बालाघाट भेज दिया
मेरे पिताजी कुशावीलाल बहल को 4 महीने पहले पेट दर्द शुरू हुआ। बाद में पैरों में भी सूजन आने लगी। कई अस्पतालों के चक्कर लगाए, लेकिन डॉक्टर देखने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। मुश्किल से एक डाॅक्टर तैयार हुए। उन्होंने पिताजी को हैपेटाइटिस-बी का इंजेक्शन दिया। इसके बाद समस्या और बढ़ गई। इंजेक्शन लगाने के बाद हार्ट की तीन नसें ब्लॉक हो गईं। फिर हम वापस उन्हीं डॉक्टर के पास लेकर गए, लेकिन उन्होंने इलाज करने से इनकार कर दिया। हमें बहुत परेशानी हुई। फिर मैंने बुआ को सारी बात बताई। उन्होंने बालाघाट के एक डॉक्टर से बात की। अब उनका वहीं इलाज चल रहा है। 
-विकी बहल,मरीज का बेटा

समझ में नहीं आता क्या करें 
मेरे बेटे को दांत दर्द हुआ। डॉक्टर ने रूट कैनाल करने को कहा है, लेकिन कोविड के चलते डॉक्टर सिर्फ दवाएं दे रहे हैं। अभी तक उसकी एक भी सिटिंग नहीं हुई है। कुछ दिन पहले फिर से दांत में दर्द शुरू हो गया। डॉक्टर ने कुछ दवाएं फोन पर बता दीं, लेकिन रूट कैनाल के लिए  रुकने के लिए कहा है। ऐसे में तो समस्या बढ़ती ही जा रही है। िसर्फ कोरोना मरीजों का ही इलाज किया जा रहा है, लेकिन कोरोना के अलावा अन्य बीमारियां भी हैं, जिनसे लोगों को परेशानी हो रही है। -शैलजा बरकल्ले, मरीज की मां

इलाज के पहले  आरटीपीसीआर जरूरी
मेरी मम्मी हार्ट पेशेंट है। कुछ दिन पहले उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई। फिर हमने अपने फैमिली डॉक्टर से संपर्क किया। तो डॉक्टर ने कहा कि पहले आपको कोरोना टेस्ट करवाना होगा। हमने डाॅक्टर को कहा कि मम्मी की तबीयत बहुत खराब है, लेेकिन डॉक्टर मान ही नहीं रहे थे। फिर हमने मम्मी का कोरोना टेस्ट करवाया। कोरोना के कारण बहुत सारी नई समस्याएं भी फेस करनी पड़ रही हैं। मरीज की रिपोर्ट देखकर ही डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। कोरोना के अलावा अन्य कोई समस्याएं भी हो सकती हैं।
-नेहा तिवारी, मरीज की बेटी

Created On :   19 May 2021 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story