पांच शिक्षिकाओं में से निरीक्षण के दौरान चार मोबाइल चलाते मिलीं

Out of five teachers, four mobiles were found running during the inspection.
पांच शिक्षिकाओं में से निरीक्षण के दौरान चार मोबाइल चलाते मिलीं
 पन्ना पांच शिक्षिकाओं में से निरीक्षण के दौरान चार मोबाइल चलाते मिलीं

डिजिटल डेस्क पन्ना। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा प्रतिदिन दो स्कूल ऑफलाइन व दो स्कूल ऑनलाइन निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। जबसे सूर्य भूषण मिश्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी का पदभार सम्भाला है वह लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं और वहां पर मिलने वाली अनियमितताओं व गडबडियों पर संबंधितो के विरुद्ध कार्यवाही भी कर रहे हैं। आज शहर के मेनका टॉकीज बेनीसागर मोहल्ला स्थित शासकीय प्राथमिक शाला बेनीसागर में जब अचानक 11:55 बजे औचक निरीक्षण किया गया तो वहां की स्थिति अत्यंत ही खराब मिली। इस विद्यालय में शासन द्वारा ०5 शिक्षिकाएं पदस्थ है और उनमें से ०4 शिक्षिकाएं मोबाइल चलाते हुए पाईं गईं और एक शिक्षिका बच्चों को एक साथ बिठाकर पढ़ाते हुए मिली।

 

यह नजारा देखकर जिला शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा काफी नाराज हुए और वहां पर पदस्थ प्रधानाध्यापिका से पूछा आपको सरकार अच्छी खासी वेतन देती है लेकिन शहर के बीचोंबीच स्थित इस स्कूल के बच्चों के साथ आप लोग क्यों अन्याय कर रहे हो। जानकारी में जब यह आया कि इस विद्यालय में 55 बच्चे दर्ज हैं और उनमें से केवल 11 बच्चे उपस्थित पाए गए। इसी तरह रजिस्टर चैक करने पर देखा गया कि ०8 बच्चे ऐसे हैं जो काफी लंबे समय से विद्यालय से अनुपस्थित हैं। इस बात के लिए श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि उनको विद्यालय में आने के लिए उनसे संपर्क किया जाए और वह स्कूल में पढऩे के लिए पहुंचे। आज शहर के आर.पी. विद्यालय क्रमांक ०२ आगरा मोहल्ला में भी पहुंचकर जिला शिक्षा अधिकारी ने अचानक निरीक्षण किया वहां पर भी दर्ज 718 छात्रों में से 224 छात्र ही उपस्थित मिले। छात्रों की इतनी कम उपस्थिति को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की और इसके लिए निर्देश दिए प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक दैनंदिनी भी शिक्षकों द्वारा पूर्ति नहीं की गई अभिलेख दुरुस्त करने की भी निर्देश जारी किए गए। 

Created On :   6 Nov 2022 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story