शिक्षकों की नियमबाह्य बिंदु नामावली मामले की मंत्रालय स्तर पर होगी जांच

Out-of-rule point roll issue of teachers will be investigated at the ministry level
शिक्षकों की नियमबाह्य बिंदु नामावली मामले की मंत्रालय स्तर पर होगी जांच
अमरावती शिक्षकों की नियमबाह्य बिंदु नामावली मामले की मंत्रालय स्तर पर होगी जांच

डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती जिला परिषद के शिक्षक संवर्ग की बिंदुनामावली यह नियमबाह्य है। पिछले दो वर्ष में बगैर अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के बाहर पिछड़े वर्गियों का आरक्षण इस बिंदुनामावली की गलत नीति के कारण छीने जाने की शिकायत प्रहार की ओर से की गई है।10 जून को मंत्रालय स्तर पर प्रदेशाध्यक्ष महेश ठाकरे ने दोनों विभागों के सचिवों से भेंट कर चर्चा की। 
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर मंत्रालय स्तर पर नियमबाह्य बिंदुनामावली बाबत जांच के आदेश सचिवों ने दिए हंै तथा दूसरी ओर राज्यमंत्री बच्चू कडू ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई। 

अमरावती जिप के प्राथमिक शिक्षक संवर्ग के बिंदुनामावली नियमबाह्य की गई। इस मामले में प्रहार शिक्षक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष महेश ठाकरे के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने संभागीय आयुक्तालय के सामने बेमियादी  धरना दिया था। नियमबाह्य बिंदुनामावली बाबत महेश ठाकरे ने राज्यमंत्री बच्चू कडू से भेंट कर जानकारी दी। राज्यमंत्री बच्चू कडू ने इसकी गंभीरता से दखल लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और मंत्रालय स्तर पर इस बाबत बैठक लगाने के आदेश दिए।  इससे पहले ठाकरे ने शुक्रवार 10 जून को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव सुमंत भांगे को इस मामले में ज्ञापन देर  विस्तृत चर्चा की।  इस समय उपसचिव सपंत सूर्यवंशी, अप्पर सचिव सु.ए. आंधले आदि उपस्थित थे। सामान्य प्रशासन विभाग में इस मुद्दे पर चर्चा के बाद उपरोक्त मुद्दों की दखल लेते हुए तत्काल जांच के आदेश सचिव भांगे ने दिए। 
 

Created On :   14 Jun 2022 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story