एमपी बना नेशनल कराटे चैंपियनशिप का ओवर ऑल चैम्पियन, हर वर्ग में प्रदेश के बच्चों ने मारी बाजी

Overcoming champion, National champions winners of M.P. Karate
एमपी बना नेशनल कराटे चैंपियनशिप का ओवर ऑल चैम्पियन, हर वर्ग में प्रदेश के बच्चों ने मारी बाजी
एमपी बना नेशनल कराटे चैंपियनशिप का ओवर ऑल चैम्पियन, हर वर्ग में प्रदेश के बच्चों ने मारी बाजी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। 9 वीं गोशिन रियू नेशनल कराटे प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन एमपी रहा। दो दिवसीय competition स्थानीय पूजा शिवी लॉन में आयोजित की गई। competition में आठ राज्यों के 400 खिलाड़ी एवं 75 राष्ट्रीय स्तर के कराटे ऑफिशियल्स ने भाग लिया। जिसमें competition के प्रत्येक आयु वर्ग में प्रदेश के बालक-बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन कर चैम्पियनशिप पर कब्जा किया।

कराटे competition में लगातार तीसरी बार एमपी टीम ने ओवर ऑल चैम्पियनशिप प्राप्त की है। competition में एमपी, यूपी, कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, केरल, तमिलनाडू एवं बिहार के साथ ही आदिवासी विकास एमपी की टीम ने भाग लिया। competition काता एवं कुमिते वर्ग की हुई। competition में मलेशिया नेशनल टीम कोच सिद्धांत बसंतन आब्जर्वर के रूप में मौजूद रहे। इंडियन चीफ ग्रेंड मास्टर बीएम नरसिम्हन चैन्नई के मार्गदर्शन में संपन्न competition में भारतीय कराटे टीम चयनित की गई। भारतीय कराटे टीम आगामी दिसम्बर माह में मलेशिया के जोहोर में आयोजित 43 वीं अंतर्राष्ट्रीय गोशिन रियू कराटे चैम्पियनशिप और सेमिनार आयोजित होगा। 

खिलाड़ियों के माता-पिता होंगे सम्मानित 

राष्ट्रीय कराटे competition के अंतिम दिन योजना आयोग के उपाध्यक्ष चेतन कश्यप ने बताया कि क्रीड़ा भारती प्रांत के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के माता-पिता को सम्मानित करेगा। पत्रकारवार्ता में श्री कश्यप ने बताया कि राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के माता-पिता के सम्मान हेतु वीरमाता जीजो बाई पुरस्कार प्रारंभ किया जा रहा है। जिले के 12 खिलाड़ी जिसमें कराटे, कुश्ती, फुटबॉल एवं पावर लिफ्टिंग के है जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन किया है उनके माता-पिता का सम्मान किया जाएगा। वहीं आगामी 2020 ओलम्पिक के लिए खिलाड़ी तैयार करने competition"s आयोजित किए जा रहे है।

Created On :   30 July 2017 10:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story