- Home
- /
- बाइक सवार को बचाने की कोशिश में ओवर...
बाइक सवार को बचाने की कोशिश में ओवर लोड मिनी बस पलटी, दो दर्जन यात्री घायल

डिजिटल डेस्क सतना। कोटर थाना अंतर्र्गत पवईया के पास बाइक सवार को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर चारो खाने चित हो गयी। इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनमें से सात की हालत गंभीर बनी हुई है। उक्त जानकारी देते हुए टीआई एमएल वर्मा ने बताया कि गहरवार ट्रेवल्र्स की बस क्रमांक एमपी 17 पी-0566 का चालक शुक्रवार शाम को सतना बस स्टैंड से लगभग 60 सवारी लेकर गुझवा जा रहा था। तकरीबन 4 बजे बस पवईया मोड़ पर पहुंची तो सामने से आए ट्रक की क्रासिंग के बाद आगे जा रही बाइक को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर दायी तरफ पलट गयी। जिससे बस के चारों पहिए हव में ऊपर हो गए और सवारियां नीचे फंस गयी। हादसा होते ही मौते पर चीख पुकार मच गयी। तब पास में स्थित राईस मिल के कर्मचारी और आस-पास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। किसी ने डायल 100 पर खबर दी तो पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गयी। आनन-फानन सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया जहां से 22 लोग जिला अस्पताल लाए गए। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद 15 लोगों को छुट्टी दे दी गयी तो 7 को भर्ती कर लिया गया।
ये घायल लाए गए अस्पताल
बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई गयी। जानकारी के मुताबिक गुलाब बाई पयासी 30 वर्ष निवासी पगरा कला, रामभवन सेन 60 वर्ष निवासी पिपरी टोला, रानी रावत 70 वर्ष,मालती रावत 50 वर्ष निवासी झरिया, पूनम प्रजापति 18 वर्ष और रोशनी प्रजापति 18 वर्ष निवासी बिरसिंहपुर, देवेन्द्र सिंह 38 वर्ष निवासी करही कला थाना उचेहरा, सीताराम गुप्ता 52 वर्ष निवासी बरा, कल्पना डोहर 23 वर्ष निवासी पचली खुर्द, ज्वाला प्रसाद द्विेदी 32 वर्ष निवासी पचली कला, मीना कोल 25 वर्ष निवासी बिरसिंहपुर, ऊधव प्रसाद 50 वर्ष जमोड़ी,राहुल मिश्रा 30 वर्ष बिटमा, पूनम साकेत 19 वर्ष,लालजी कोरी 30 वर्ष रैगांव, लखन लाल गुप्ता 45 वर्ष बरौं, सोनिया सोधिया 48 वर्ष जरिहा, राहुल 12 और दीपक 10 वर्ष निवासी बरा कला को सतना लाया गया था। मिनी बस में क्षमता से दोगूना लोग सवार थे। जिनमें से अधिकाश स्कूल-कालेज में पढऩे वाले छात्र-छात्राएं थी। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
Created On :   24 Feb 2018 2:21 PM IST